**उत्तरप्रदेश के बाद अब पंजाब में केंद्र सरकार की कार्यवाही पंजाब में आढ़तियों पर कसा शिकंजा इनकम टैक्स ने आधी रात में मारे छापे

 (जयपुर से अब्बास मुग़ल की रिपोर्ट )💐💐💐💐💐💐आधी रात में it की टीम पुलिस के साथ छापेमारी कर रही है पंजाब में आढ़तियों की डराने की कोशिश की जा रही है पहले उत्तरप्रदेश में भी किसानों को 50 लाख का जुर्माना लगाने की खबरे मिली थी आज पंजाब में ऐसी कारवाही साफ जाहिर है केन्द्र सरकार किसानों की मदद करने वालों को किसन आंदोलन से अलग करना चाहती है जिस से आंदोलन कमजोर पड़ जाएकृषि कानूनों (Farm laws) के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच पंजाब (Punjab) में कई बड़े आढ़तियों को आयकर विभाग ने नोटिस (IT Notices Big Commission) भेजा है. आढ़तियों का कहना है कि आंदोलन को समर्थन के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है. पंजाब सरकार (Punjab Government) के मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि BJP बदले की भावना से काम कर रही है. वह किसानों और आढ़तियों को अलग करना चाहती है. दस से बड़े आढ़तियों में से कुछ के यहां आयकर छापे भी पड़े हैं. कुछ को नोटिस भी भेजे गए हैं. आढ़तियों को आय से ज्यादा संपत्ति को लेकर नोटिस मिले हैं.किसन यूनियन में दरार डालने में कामयाब हो गयी थी मोदी सरकार कुछ दिन पहले up में एक किसान यूनियन जो कि भानु प्रताप की अगवाहि में आंदोलन ने शामिल हुई पर केंद्र सरकार से हाथ मिला लिया और आंदोलन के खिलाफ हो गए तो किसानों ने भानु  गुट से अपने को अलग कर लिया था सरकार को डर सता रहा है आखिर किया किया जाए किसान अपनी मांगों पर अड़े है सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कह दिया है किसान अपने हक़ के लिए आंदोलन कर रहे है उनका हक है अब मोदी सरकार नए पैंतरे  आजमा रही है किसानों में फुट डालो लेकिन जब कामयाबी नही मिली तो अब किसान की मदद करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना