वक़्त कितना बुरा है आज के किसान के लिए

 वक़्त कितना बुरा है आज के किसान के लिए


--------------------------------------------------------

उसे लड़ना पड़ रहा है पलपल पहचान के लिए,
वक़्त कितना बुरा है, आज के किसान के लिए।

कहने को उसको आज भी कहते हैं अन्न दाता,
दाल चावल नहीं, घर में मगर मेहमान के लिए।

माना कि हवाई जहाज उड़ते हैं देश में फिर भी,
वो करता है सफ़र बैलगाड़ी में सामान के लिए।

सारी हसरतें दब गईं, खाद पानी की जुस्तजू में,
वो डटा है फिर भी, बच्चों की मुस्कान के लिए।

मेरी फसल है तो दाम इसके, मैं ही करूंगा तय,
वो गांव से शहर आ गया, इस फरमान के लिए।

सरकार भी किसान भी, अड़े हैं अपनी बात पर,
आओ करते हैं कोई कोशिश दरमियान के लिए

तुम अमीरे शहर हो, सच से, डरते हो किसलिए,
झूठ पाप का दरिया है हर किसी इंसान के लिए

पहले वोट लिया, फिर मुंह से छीन लिए निवाले,
वो फितरती हो कर रह गया हिन्दुस्तान के लिए

उसे सज़ा कब मिलेगी, ये अलग बात है लेकिन,
वो ज़िम्मेदार है, मानवता के लहुलुहान के लिए।

ज़िद के पौधे बोने छोड़ दो सियासत के चमन में
ये खरपतवार बने हुए हैं खेत-खलिहान के लिए

"ज़फ़र" मालूम है कि खुशी की दस्तक नहीं हुई,
फिर भी देखा है दर खोलकर इत्मिनान के लिए

- ज़फ़रुद्दीन "ज़फ़र"
एफ़-413,
कड़कड़डूमा कोर्ट,
दिल्ली-32

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल