एमएलसी बनने पर दिनेश गोयल का किया अभिनंदन
एमएलसी बनने पर दिनेश गोयल का किया अभिनंदन
बागपत। विवेक जैन
कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी के वैश्य समाज के लोगों ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संरक्षक एवं वरिष्ठ वैश्य नेता व भाजपा के मेरठ एवं सहारनपुर मंडल स्नातक सीट से भारी मतों से विजयी हुए दिनेश गोयल का अभिनंदन किया।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में वैश्य समाज के लोग उनके गाजियाबाद स्थित आवास पर पहुंचे और उनका पटका पहनाकर एवं सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि दिनेश गोयल एमएलसी के रूप में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे, ऐसी हम सबकी कामना है। उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व सुनील बंसल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं प्रांतीय मंत्री दीपक गोयल ने भी उन्हें बधाई दी। इसके अलावा दिनेश गोयल ने कहा कि वह समाज की सेवा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। तन-मन व धन से सर्व समाज की सेवा की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952