बली-मेवला को बनाएंगे यूपी की नम्बर वन ग्राम पंचायत -समाज सेवी सतीश पंवार ने की चुनाव लड़ने की घोषणा


 बली-मेवला को बनाएंगे यूपी की नम्बर वन ग्राम पंचायत-समाज सेवी सतीश पंवार ने की चुनाव लड़ने की घोषणा
-बचपन से ही दिलों जहन में है त्याग व समर्पण की भावना

बागपत। विवेक जैन

प्रमुख समाज सेवी सतीश पंवार ने बली-मेवला से ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि गांव की जनता का भरपूर प्यार व सहयोग मिला और वह चुनाव जीते तो बली-मेवला गांव को दो साल के भीतर यूपी की नम्बर वन ग्राम पंचायत बनाया जाएगा।सतीश पंवार ने समाजशास्त्र में एमए किया हुआ है। उनके अंदर त्याग व समर्पण की भावना शुरू से ही है। उन्हें हिन्दू-मुस्लिम एकता का सूत्र भी माना जाता है। यही कारण है कि उन्होंने चौदह मंदिरों व तीन मस्जिदों में अपने खर्चे से काम कराया है। इसके अलावा समाज की सोलह गरीब कन्याओं की शादी कराई है। वह युवाओं को खेलकूद के लिए भी प्रोत्साहित करते रहते है। अभी तक उनके द्वारा सात दंगलों में सहयोग कर खेल-खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया जा चुका है। केवल इतना ही नहीं उन्होंने बारह गरीब बच्चों को भी गोद लिया हुआ है, जिनमें से सात बच्चे आज सरकारी पदों पर आसीन है। उन्होंने अपना सुख-चैन त्यागकर सबसे पहले समाज की चिंता की और उसके बाद अपने घर-परिवार की। यही कारण है कि आज सतीश पंवार समाज के हर व्यक्ति के दिलों में जगह बनाये हुए है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल