चीन ने अरुणाचल बॉर्डर के करीब बसा दिए 3 गांव, भारत, चीन और भूटान के ट्राइजंक्शन से नजदीक


​नई दिल्ली,।​​ चीन ने​ पूर्वी लद्दाख में भारत से गतिरोध के बीच अरुणाचल ​प्रदेश की सीमा ​​के पास ​तीन नए गांव बसा​ दिए हैं​। ​इसके अलावा ​​​सीमा से 5 किमी​.​ दूर​ ​तवांग​ में नया सैन्य​ बुनियादी ढांचा भी खड़ा किया है। ​से​टेलाइट तस्वीरों के अनुसार यह स्थान बुम ला दर्रे से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर ​​भारत, चीन और भूटान ​के ट्राइजंक्शन ​से नजदीक​ ​है। इतना ही नहीं, इन गांवों में चीन ने लोगों को भी बसा दिया है। ​
​से​टेलाइट तस्वीरों​ से यह भी खुलासा हुआ है कि चीन​ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी​)​ के पास​ पूर्वोत्तर के कई क्षेत्रों में अपनी सीमाओं की ओर अतिरिक्त ​निर्माण कार्य करा रहा है। ​यह निर्माण कार्य ​चुम्बी घाटी से सिक्किम की ओर पश्चिम में ​किये जा रहे हैं।​ सीमा के पास ​इस क्षेत्र को लेकर चीन पहले से ही दावा करता रहा है। ​भारत के साथ गतिरोध के बीच ​चीन ​ने कई बार ​अरुणाचल प्रदे​​श को मान्यता नहीं देने की बात ​कही है लेकिन भारत ने हमेशा ​चीन के दावे को ख़ारिज किया है। ​इसके बावजूद मई और ​सितम्बर, 2020 के बीच​ ​चीन ने ​​अरुणाचल प्रदेश सीमा के साथ अपने क्षेत्रीय दावों को मजबूत करने ​के मकसद से कम से कम तीन गांव​ बसा दिए हैं। ​​
​उपग्रहों के जरिये पृथ्वी अवलोकन करने वाली संस्था @opsec_025 ​ने अपनी रिपोर्ट में 17 फरवरी, 2020 ​की सेटेलाइट ​तस्वीरों के आधार पर बताया है कि उस समय इस क्षेत्र में केवल एक ही गांव था जिसमें 20 के आसपास लाल छतों वाले घर दिखाई देते हैं। ​जब ​28 ​नवम्बर​, 2020 की​ इसी क्षेत्र की दूसरी तस्वीर ​सेटेलाइट ​​​​से ली गई तो इस​में 50 से अधिक घरों के साथ-साथ तीन नए एन्क्लेव भी दिखाई दे रहे हैं, जो एक दूसरे से एक किलोमीटर की दूरी पर बने हुए हैं। इनको जोड़ने के लिए सभी मौसम में खुली रहने वाली सड़क का भी निर्माण किया गया है। ​​इसके अलावा ​सीमा से 5 किमी​.​ दूर​ ​तवांग​ में नया सैन्य​ बुनियादी ढांचा भी खड़ा किया है। ​से​टेलाइट तस्वीरों के अनुसार यह स्थान बुम ला दर्रे से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर भारत, चीन और भूटान की सीमा के नजदीक स्थित है। इतना ही नहीं, इन गांवों में चीन ने लोगों को भी बसा दिया है।
 साभार : रॉयल बुलिटिनhttps://youtu.be/wbxknAWcuBQ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना