किसान आंदोलन का समर्थन 

दिल्ली राज्य सी पी आई, सी पी आई एम, एन सी पी, डी ऍम के, आर जे डी, आर एस पी, फॉरवर्ड ब्लॉक, सी जी पी आई की एक आवश्यक बैठक आज दिल्ली में किसान आंदोलन व भारत सरकार, हरियाणा सरकार के दमनात्मक व्यवहार को लेकर हुई। बैठक मैं 3 किसान विरोधी कृषि बिलों के खिलाफ किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन का प्रस्ताव पास किया गया और भारत सरकार से मांग की की इन पूँजीपतिपरस्त कृषि कानूनों को तुरंत रद्द कर किसान संगठनों के संयुक्त किसान समिति से सरकार तुरंत बिना शर्त वार्ता करे। इस बैठक में दिल्ली की जनता से अपील की गई की देश के अन्नदाताओं को पूर्ण समर्थन कर हर संभव मदद करें।

बैठक के बाद सभी नेताओ ने अजय भवन के बाहर आकर सड़क पे किसान आंदोलन व उनकी मांगो के समर्थन मैं प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन में प्रोफेसर दिनेश वार्ष्णेय, सचिव सीपीआई दिल्ली राज्य, कॉम. के. ऍम. तिवारी, सचिव, सीपीआई ऍम, दिल्ली राज्य, रवि, सचिव सीपीआई ऍमएल, दिल्ली राज्य, शत्रुजीत सिंह, सचिव आर एस पी दिल्ली राज्य,बिरजू नायक, सीजीपीआई, अजय मालिक, सीपीआई, आशा शर्मा, सीपीआईएम आदि शामिल थे।


    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह