तब्बू अभी तक क्यों है अविवाहित





 



तब्‍बू

       हिन्‍दी फिल्‍मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। वे मुख्‍य रूप से हिंदी फिल्‍मों में अभिनय करती हैं। इसके अलावा उन्‍होंने अंग्रेजी, तेलगु, तमिल, मलयालम, मराठी और बंगाली फिल्‍मों में भी काम किया है। उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का दो बार राष्‍ट्रीय और 6 बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिल चुका है। उन्‍हें भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री सम्‍मान से भी सम्‍मानित किया जा चुका है। वे भारत की निपुण अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। वे मीडिया से दूरी बनाकर ही रखती हैं और अपने निजी जीवन को किसी से ज्‍यादा जाहिर नहीं करती हैं।








 

 

तब्‍बू का जन्‍म हैदराबाद, आंध्रप्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम जमाल हाशमी और मां का नाम रिजवाना है। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम फरहा नाज है और वे भी हिंदी फिल्‍मों की मशहूर अभिनेत्री रही हैं। तब्‍बू ने शादी नहीं की है। 

 

पढ़ाई

तब्‍बू की पढ़ाई सेंट ऐंस स्‍कूल, हैदराबाद से हुई थी। इसके बाद तब्‍बू मुंबई आ गईं जहां उन्‍होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से 2 साल तक पढ़ाई की।

 

करियर

1980 में आई फिल्‍म 'बाजार' में उनका छोटा सा किरदार था और उस वक्‍त उनकी उम्र काफी कम थी लेकिन अभिनेत्री के तौर पर उनकी पहली तेलगु फिल्‍म 'कुली नं 1' थी। मुख्‍य अभिनेत्री के तौर पर उनकी पहली हिंदी फिल्‍म रही 'पहला पहला प्‍यार'। इसके बाद आई फिल्‍म 'विजयपथ' जिसके लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला। इसके बाद उनकी कई फिल्‍में आईं जिसके लिए उन्‍हें आलोचकों के साथ-साथ दर्शकों से भी खूब वाहवाही मिली। इसमें माचिस, विरासत, हु तू तू, अस्तित्‍व, चांदनी बार, दे दे प्‍यार दे, दृश्‍यम और हैदर प्रमुख हैं। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र