प्रतापगढ़ में बनेगा पर्यटन स्थल

यूपी के प्रतापगढ़ में स्थित भगवान शंकर की पूज्यस्थली बाबा बेलखरनाथधाम अब पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगी। ये निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। रविवार को ग्राम्यविकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह' व जलशक्ति एवं बाढ़नियंत्रण विभाग मंत्री डा.महेन्द्र सिंह ने धाम में पूजा अर्चना की। उसके बाद मंत्रीद्वय ने संयुक्त रूप से दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसके अंतर्गत २९४.३८ लाख रुपये में बाबा बेलखरनाथधाम से दीवानगंज तक सड़क चौड़ीकरण व ५८५.५३लाख में बेल्हा पट्टी ढकवा मार्ग पर रखहा अल्पिका से बीरामऊ जोगीपुर सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण होगा। इस दौरान मंत्रियों का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि बाबा बेलखरनाथ धाम का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा और महाशिवरात्रि के पूर्व दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा भागीदारी की जायेगी। बाबा बेलखरनाथ धाम महोत्सव स्थल पर दो हाईमास्ट लाइट लगायी जायेगी जिससे बाबा बेलखरनाथ धाम प्रकाशमय रहेगा। धाम के अगल-बगल उबड़-खाबड़ स्थित में पड़ी जमीनों के समतलीकरण का कार्य भी किया जायेगा। उन्होने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है, नहरों से अब तक जिन माइनरों में टेल तक पानी नही पहुॅचता था आज प्रत्येक नहरों में टेल तक पानी पहुॅच रहा है जिससे किसान भाईयों को अपने खेतों की सिंचाई करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पड़ रहा है।


वहीं कैबिनेट मंत्री डा.महेन्द्र सिंह ने  कहा कि बेलखरनाथ धाम के सौन्दर्यीकरण में जो भी आवश्यकतायें होंगी उसकी रूपरेखा विभागों द्वारा बनाकर प्रस्तुत की जाये, जिससे शीघ्र ही स्थल का विकास कार्य प्रारम्भ हो सके।


इस अवसर पर विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, पूर्व राज्यमंत्री अवधेश मिश्र सहित लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*