पंजाब से रोजी रोटी कमाने गए शख्स की इटली में मौत

गोरायाः रोजी रोटी कमाने के लिए इटली गए एक शख्स की मौत होने से पंजाब में उसके परिवार में मातम का माहौल है। पंजाब के गोरायां के गांव अट्टा से पांच साल पहले इटली गए सरबजीत की मौत की खबर ने उसके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। जानकारी देते हुए सरबजीत सिंह के ताया ने कहा कि उनका भतीता 26 साल का था और पांच साल पहले इटली काम करने गया था। लेकिन उसकी अचानक मौत की खबर उसके कुछ दोस्तों ने उन्हें फोन करके दी, जो उसके साथ इटली में रहते हैं।


बताया जा रहा है कि सरबजीत के परिवार में उसकी एक बहन है और उसकी बहन की शादी होने वाली थी और उसी शादी में शामिल होने के लिए उसने अमेरिका  जाना था, लेकिन  उससे पहले  ही ये दुखद खबर आ गई। वहीं नवंबर 2019 में सरबजीत पंजाब भी आया था और 6 दिसंबर को वापस चला गया था, लेकिन इतने कम समय में ही उसकी मौत की खबर आ गई , जिसने सारे परिवार को तोड़ कर रख दिया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*