भाजपा ने नगरीय निकायों के लिए जारी की सूची

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में महापौर, सभापति, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के भाजपा उम्मीदवार चयन हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी द्वारा जारी आदेश के अनुसार महापौर, सभापति एवं नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल, बिलासपुर के लिए प्रेमप्रकाश पाण्डेय, दुर्ग के लिए संतोष बाफना, कोरबा के लिए भूपेन्द्र सवन्नी, अंबिकापुर के लिए नारायण चंदेल, चिरमिरी के लिए भीमसेन अग्रवाल, धमतरी के लिए अजय चंद्राकर, राजनांदगांव के लिए किरणदेव, जगदलपुर के लिए केदार कश्यप, रायगढ़ के लिए शिवरतन शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सभी जिलों के नगरपालिका में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के भाजपा उम्मीदवार चयन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की सूची इस प्रकार है- रायपुर संभाग के तिल्दा-नेवरा में लोकेश कावड़िया, महासमुंद जिला के महासमुंद- श्रीचंद सुन्दरानी, बागबाहरा- अंजय शुक्ला, सराईपाली- श्याम बैस, बलौदाबाजार जिले के भाटापारा- चंदूलाल साहू, बलौदाबाजार- अशोक बजाज, गरियाबंद- चन्द्रशेखर साहू। दुर्ग संभाग के दुर्ग जिले के अहिवारा- सुरेन्द्र पाटनी, बालोद जिला के बालोद- अभिषेक सिंह, दल्लीराजहरा- खूबचंद पारख, बेमेतरा जिला के बेमेतरा- कोमल जंघेल, राजनांदगांव जिला के डोंगरगढ़- लाभचंद बाफना। बिलासपुर संभाग के बिलासपुर जिले के तखतपुर- लखनलाल साहू, रतनपुर- सौरभ सिंह, मुंगेली जिले के मुंगेली- ज्योतिनंद दुबे, जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर- राजेश शर्मा, चांपा- मनोज शर्मा, सक्ति- गोपाल शर्मा, अकलतरा- गिरिश शुक्ला, कोरबा जिले के दीपका- डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कटघोरा- जोगेश लाम्बा। सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के जशपुर- मेजर अनिल सिंह, कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़- कमलभान सिंह। बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिले के कोण्डागांव- संजय श्रीवास्तव, कांकेर जिले के कांकेर- श्रीनिवासराव मद्दी, दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा- लता उसेण्डी, व सुकमा जिले के सुकमा- दिनेश कश्यप को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*