बंधवा बनाए गए 91 लोगों को सुरक्षित निकाला

दिल्ली/रायपुर। अलग-अलग जिलों से बंधुआ मजदूर बनाकर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले ले जाए गए 24 परिवारों के 91 लोगों को छुड़ाया गया। इसमें महिला, पुरुष और बच्चे भी बड़ी तादाद में शामिल हैं। राजौरी जिले में 'केबीके brick kiln'के ईंट भट्टे के अवैध कारोबार के लिए यहां लाए गए थे। इसमें 41 बच्चे भी शामिल हैं। इस रेस्क्यू अभियान को बंधुआ मजदूर बनाए गए दो मजदूरों के सुरक्षित वहां से बाहर निकलने के बाद नेशनल कैंपेन कमेटी फॉर इरैडिक्शन ऑफ बॉन्डेड लेबर्स और एक्शन एड एसोसिएशन, दिल्ली जैसे एनजीओ से संपर्क करने के बाद इन दोनों संगठनों द्वारा चलाए गए अभियान के जरिए सभी 91 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। जल्द ही इनकी छत्तीसगढ़ के लिए वापसी होगी। अभी यह सभी दिल्ली में हैं। दोनों एनजीओ ने इस अभियान में पहले एनएचआरसी और फ़िर राजौरी के डीएम को पत्र और ई- मेल भेजकर कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद डीसी ने 26 और 27 दिसंबर को दो टीमें बनाकर राजौरी के दो गावों में रेड की और इन लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट