अब आलू की महंगाई ने निकाला लोगों का दम

देशभर में महंगाई अपना रंग दिखा रही है, प्याज जहां 150 रुपए किलों के पार बिक रहा है, तो अब आलू भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। चंडीगढ़ की सब्जी मंडियों में प्याज 150 के करीब बिक रहा है, महंगाई के कारण चंडीगढ़ समेत राज्य में मिडिल क्लास के लोग परेशान है। प्याज का आलम तो यह हैं कि मध्यमवर्ग की रसोइयों से धीरे धीरे कम होता जा रहा है या फिर गायब ही हो गया है। अब इस महंगाई की दोहरी मार चंडीगढ़ समेत आसपास के इलाकों पर असर डालने वाली है। मार्किट में पहाड़ी आलू 30 के पार बिकने लगा है जबकि इसकी तुलना करे तो पहले इसकी कीमत लगभग 20-25 रूपए किलो थी। पहाड़ी आलू की फैसले ख़राब हो गई जिसके बाद इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है। पहाड़ी आलू के बढ़े दाम कितने दिन आपकी जेब पर भारी पड़ेंगे यह नई फसलों पर निर्भर करेगा। इतना ही नहीं महंगाई अपना असर और भी सामानों पर दिखा रही है इसका मतलब साफ़ है कि अभी आपको महंगाई से राहत मिलती हुई कोई राह नहीं नज़र आ रही।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*