आजादी के मतवाले फैयाज उद्दीन

आजादी के मतवाले (94)


270+130 


 131 :- फैयाजउद्दीन आत्मज मसीहुद्दीन जन्म 1912 निवासी मुरादाबाद  ।असहयोग आंदोलन में भाग लेने के अपराध में 19 जुलाई 1932 को 2 माह की सजा हुई ।


 132 :- फैयाज अहमद आत्मज अली अहमद जन्म  1890 निवासी दिल्ली।  15 नवंबर 1930 को असहयोग आंदोलन में भाग लेने के कारण 6 माह की सजा हुई। 


 133 :-  फैय्याज अली हाशमी आत्मज नियाज अली जन्म 1914 निवासी दिल्ली।  1941 के सत्याग्रह में भाग लिया और भारत छोड़ो आंदोलन में गिरफ्तार हुए । 5 मई 1943 को 3 माह की सजा हुई। दिल्ली जेल और फिरोजपुर जेल में बंद रहे। 


  134 :- फजल मोबीन आत्मज हमीदुद्दीन जन्म 1920 निवासी दिल्ली । 9 मई 1944 को 3 माह की सजा हुई।


 135:- फजल उद्दीन जन्म 1899 असहयोग आंदोलन में भाग लिया । इसके कारण 12 जनवरी 1922 को छह माह की सजा हुई । 


136 :-फजलुर रहमान आत्मज मोहम्मद याकूब अली जन्म 1910 निवासी कोलकाता । 12 जनवरी 1933 में असहयोग आंदोलन में भाग लेने के कारण 2 माह की सजा हुई । 


137 :- फजलुर रहमान जन्म 1910 निवासी बिहार ( छात्र ) 12 दिसंबर 1932 को 2 साल की सजा हुई।असहयोग आंदोलन में भाग लिया था। 


 138 :- फिरोज आत्मज अलादिया जन्म 1922 निवासी दिल्ली।  भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। दिसंबर 1942 को 2 साल की सजा हुई। इंस्पेक्टर पुलिस पीर मोहम्मद शरीफ जिसने की एक समूह पर गोली चलाई थी और पीली कोठी में एकत्रित लोगों पर फायरिंग की थी फिरोज ने इस अवसर पर इंस्पेक्टर को गोली मारकर हत्या कर दी थी।  इस अपराध में सजा हुई। 11 अगस्त 1942 को अपील करने पर सजा में 1 साल की कटौती हो गई। 


 139 :-गुलाम नबी आत्मज  अब्दुर रहमान जन्म 1904 । 26 फरवरी 1932 को साढे 7 माह की सजा हुई । 140 :- गुलाम कादिर आत्मज मोहम्मद शाह जन्म 1924 भारत छोड़ो आंदोलन बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके कारण 2 साल की सजा हुई


 प्रस्तुति :- एस ए बेताब (संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस ) हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र