आजादी के मतवाले दिल्ली के स्वतंत्रा सेनानी अहमद अली सुपुत्र विलायत अली

आजादी के मतवाले 


दिल्ली के स्वतंत्रता सेनानी 


71:-  अहमद अली सुपुत्र विलायत अली जन्म अट्ठारह सौ 91 असहयोग आंदोलन में भाग लिया और फल स्वरूप 17 दिसंबर 1921 को छह माह की सजा हुई ।


72  :-  अहमद हसन सुपुत्र मोहम्मद हुसैन जन्म 1903 निवास दिल्ली । 17 अगस्त 1921 में असहयोग आंदोलन में भाग लेने के फल स्वरुप 15 माह की सजा हुई । 


73 :-  अहमद मोहम्मद सुपुत्र मोहम्मद शफी जन्म 1908 निवासी बनारस असहयोग आंदोलन में भाग लिया था, 12 अप्रैल 1932 को छह माह की सजा हुई। 


74 :-  मोहम्मद अहमद सुपुत्र अब्दुल अजीज जन्म 1901 निवासी दिल्ली ।असहयोग आंदोलन में भाग लेने पर 11 जुलाई 1930 को छह माह की सजा हुई। 


 75 :- अहमद शाह पुत्र अहमद हुसैन शाह निवासी पेशावर जन्म 1881 असहयोग आंदोलन में भाग लेने के अपराध में 30 नवंबर 1930 को 9 महीने की सजा हुई। 


 76 :- अहमद उल्लाह खान सुपुत्र अब्दुल समद खान जन्म 1912 निवासी शाहजहांपुर असहयोग आंदोलन में भाग लेने पर 30 नवंबर 1923 को छह माह की सजा हुई।


 77 अहमद अली सुपुत्र फैयाज अली असहयोग आंदोलन में भाग लेने पर 17 दिसंबर 1921 को छह माह की सजा हुई। 


 78 :- अहमद लईक सुपुत्र नूर इलाही जन्म 1908 असहयोग आंदोलन में भाग लेने पर 1 नवंबर 1930 को छह माह की सजा हुई । 


79 :- अजमल खान हकीम सुपुत्र अब्दुल माजिद खान जन्म 1823 सन 1918 में दिल्ली में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन की स्वागत कमेटी के अध्यक्ष हुए। जलियांवाला बाग कांड के बाद अपनी उपाधि और पुरस्कार वापस कर दिए।  हिंदू मुस्लिम एकता के समर्थक थे कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य थे । 1927 में स्वर्गवास हो गया । 


80 :- अलीमुद्दीन सुपुत्र नजीबुद्दीन जन्म 1913 असहयोग आंदोलन में भाग लिया। 12 अक्टूबर 1932 को साढे 7 माह की सजा हुई।  


प्रस्तुति : एस ए बेताब (संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस) हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र