40 वर्ष बाद मिला क्यूबा को प्रधानमंत्री

हवाना: क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज केनल ने 40 वर्ष से भी ज्यादा समय बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. उन्होंने पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज को प्रधानमंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री का पद 1976 में तत्कालीन क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो ने समाप्त कर दिया था. कम्युनिस्ट शासित द्वीप में इसी वर्ष पारित नए संविधान के नियमों के अंतर्गत इसे बहाल किया गया है.


66 साल के मरेरो फिलहाल राष्ट्रपति के अधिकार क्षेत्र में आने वाली कुछ जिम्मेदारियां संभालेंगे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट ने रविवार को सरकारी ऑनलाइन न्यूज आउटलेट क्यूबाडिबेट के हवाले से कहा है कि, "सरकार का प्रमुख गणतंत्र के राष्ट्रपति का प्रशासनिक दायां हाथ होगा." हालांकि आलोचकों ने ऐसे किसी परिवर्तन को पूरी तरह दिखावटी बतायाा है क्योंकि देश में क्यूबन कम्युनिस्ट पार्टी तथा सेना ही वास्तव में फैसला लेने वाली दो संस्थाएं हैं।नेशनल असेंबली में शनिवार को मरेरो की नियुक्ति पर सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई है. सरकारी समाचार पत्र ग्रान्मा ने मरेरो को ऐसा राजनेता बताया है जो क्यूबा के मुख्य विदेशी विनिमय के प्रमुख स्रोत पर्यटन उद्योग के मूल से उभरे. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।