आजादी के मतवाले मोहम्मद सादात बख्श निवासी शाहदरा दिल्ली

आजादी के मतवाले। ( 74) 


196 :-  मोहम्मद सादात बख्श निवासी शाहदरा दिल्ली।  डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 15 दिसंबर 1857 को फांसी दी गई । 


197 :- मोहम्मद शेख निवासी दरियागंज दिल्ली मिलिट्री कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 29 फरवरी 1858 को फांसी दी गई । 


198 :- मोहम्मद यार बिल्लोच निवासी बहादुरगढ़ रोहतक मिलिट्री कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 29 दिसंबर 1857 को फांसी दी गई । 


199 :- मोहम्मद यार खान पठान निवासी  कूचा चेलान दिल्ली अंग्रेजी सिपाहियों के द्वारा बंदी बनाए गए और मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर 22 फरवरी 1857 को फांसी दी गई।


 200  :- मोहम्मद यूसुफ निवासी गुड़गांव डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 15 दिसंबर 1857 को फांसी दी गई। 


 201  :- मेहरा नंबरदार निवासी गुड़गांव हरियाणा डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 7 दिसंबर 1857 को फांसी दी गई । 


202  :-मोइनुद्दीन निवासी शाही दरबार । मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर 27 फरवरी 1858 को फांसी दी गई। 


 203  :- मुजफ्फरुददौला नवाब निवासी गुड़गांव हरियाणा डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 15 दिसंबर 1857 को फांसी दी गई । 


204  :-नबी बख्श निवासी पलवल हरियाणा अंग्रेजी फौज द्वारा गिरफ्तार किए गए 7 जनवरी 1857 को फांसी दी गई। 


 205 :- नबी बख्शी  :  निवासी दिल्ली क्रांतिकारी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 15 दिसंबर 1857 को फांसी की सजा हुई  


प्रस्तुति एस ए बेताब संपादक ( बेताब समाचार एक्सप्रेस हिंदी मासिक पत्रिका) एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*