समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखलेश यादव जी के निर्देशनोसार अगस्त क्रांति दिवसके तहत सदस्यता एवम पी, डी, ए,जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ

 

Report By :Anita Devi

बहेडी(बरेली)आज दिनांक 28/08/2024 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखलेश यादव जी के निर्देशनोसार अगस्त क्रांति दिवस के तहत सदस्यता एवम पी, डी, ए,जागरूकता अभियान कार्यकिरम हुआ जिसमें सभी युवा संगठनों की कमेटियां शमिल हुईं और भारी संख्या में छात्रों नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इसी तरह का एक कार्यक्रम गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी पर भी हुआ वहां भी भारी संख्या में छात्रों नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सभी साथियों ने भरोसा दिलाया कि हम पूरी मेहनत और ईमानदारी से समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगें और 2027 में श्री अखलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में अपना पूरा सहयोग करेगें 

प्रोग्राम को संबोधित करते हुए युव जनसभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरविंद यादव जी ने कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ खाद के कट्टे से खाद की चोरी की पेपर लीक कराकर छात्रों नौजवानों की शिक्षा की चोरी की उनके भविष्य के साथ घिनौना खिलवाड़ किया ऐसी नाकारा सरकार से छात्रों नौजवानों को बहुत होशियार रहने की जरूरत है 

    युवजनसभा के ज़िला अध्यक्ष मोहित भारद्वाज ने कहा कि श्री अखलेश यादव जी के पी, डी, ए, का जो विचार है देश प्रदेश के हित में युवाओं के द्वारा इस विचार को मजबूती से आगे बढ़ाने की ज़रूरत है।   छात्र सभा के ज़िला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि ज़िले के हर कॉलेज और कोचिंग में पहुंचकर हम लोग सदस्यता अभियान चला रहे हैं जिससे समाजवादी पार्टी का जनाधार और मजबूत हो सके 

 दम खोदा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख हाजी वफ़ा उर रहमान जी ने कहा कि जिस तरह से हमने बहेड़ी विधानसभा में पी, डी, ए,फार्मूले के तहत भारतीय जनता पार्टी को हर चुनाव में धूल चटाई हैइसी तरह से पूरे प्रदेश में इस फार्मूले को लागू कर 2027 में बी, जे, पी, को हराकर श्री अखलेश यादव जी को उतरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे
 बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं हमें पूरी उम्मीद है कि सभी कार्यकर्ताओं का संघर्ष ज़रूर रंग लाएग

    इस मौके पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव अतुल शर्मा जी, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, नगर प्रभारी नसीम उर रहमान जी,विधानसभा महासचिव हाशिम अली,कोषाधक्ष हर स्वरूप मौर्य, रितेश यादव ज़िला महासचिव, ज़िला पंचायत सदस्य डाo ब्रह्म स्वरूप सागर,जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी,अंबेडकर वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष हरीश सागर ,युवजनसभ,जिलासचिव तेजपाल सिंह, छात्र सभा के ज़िला उपाध्यक्ष प्रमोद गंगवार, यूथ ब्रिगेड के विधानसभा अध्यक्ष गुरजीत सिंह गुर्जर, लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष अमर सिंह जौहरी, युवा जनसभा के विधानसभा अध्यक्ष शिव सिंह बेलदार, छात्र सभा के विधानसभा अध्यक्ष गौरव मौर्य,चंद्र सेन मौर्य ब्लॉक अध्यक्ष, मजहर खां ब्लॉक अध्यक्ष,युवजंसभ के नगर अध्यक्ष इमरान रजा,युवजनसभा के ब्लॉक अध्यक्ष महिंद्र सक्सेना, छात्र सभा के नगर अध्यक्ष अनुप कुमार पांडे ,सचिन नाथ ब्लॉक अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम, दानिश खां ज़िला उपाध्यक्ष युवजनसभा,फैसल सिद्दिकी ज़िला सचिव युवजनसभा, रिज़वान शानू विधासभा महासचिव युवजनसभा, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, सौरभ भारद्वाज,डाo चेतराम गंगवार,  सरदार निशान सिंह, गणेश मौर्य, राजू मौर्य, डी, एल, मौर्य, सौरभ मौर्य,धर्मवीर मौर्य, सोनू मौर्य,शादाब खां एडवोकेट, पूर्व प्रधान अकरम खां, असलम खां नगर कोषाध्यक्ष, अफजाल अहमद, इब्राहीम सैफी, आबिद खां, शैनाखां हसीन मंसूरी, नफीस अहमद मंसूरी, नावेद खां, रफीक अहमद मंसूरी, मेहदी हसन, खलीक अहमद, शकील कुरैशी, डाo वकील अहमद,सलमान अल्वी, वली शेर खां, व नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले