संदेश

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान: श्रीनिवास बी वी।

चित्र
नई दिल्ली, 30 मई 2024:* भारतीय युवा कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के लिए की गई दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के लिए की गई टिप्पणी बेहद शर्मनाक है। पूरा विश्व भारत देश को 'गांधी के भारत' के नाम से जनता है और मोदी जी का उनके लिए इस प्रकार का कथन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर गांधी जी को 1982 में आई फ़िल्म के पहले विश्व में कोई नही जानता था, तो फिर 1931 में लंदन में किसका स्वागत हुआ था, क्या ये बताने का कष्ट करेंगे मोदी जी?  युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि पूर्वज नाथूराम गोडसे के साथ महात्मा गाँधी जी की हत्या में शामिल थे, वो बापू के मार्ग पर कभी नहीं चल सकते है। 4 जून को देश की जनता नरेंद्र मोदी की विदाई की ‘फिल्म’ दुनिया भर में रिलीज करने के लिए तैयार है।  युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह मांग कि प्रधानमंत्री मोदी

फूट-कलह ने खींच दी, हर आँगन दीवार* (आखिर क्यों बदल रहे हैं मनोभाव और टूट रहे परिवार)

चित्र
 (आज परिवार दिवस विशेष) (भौतिकवादी युग में एक-दूसरे की सुख-सुविधाओं की प्रतिस्पर्धा ने मन के रिश्तों को झुलसा दिया है. कच्चे से पक्के होते घरों की ऊँची दीवारों ने आपसी वार्तालाप को लुप्त कर दिया है. पत्थर होते हर आंगन में फ़ूट-कलह का नंगा नाच हो रहा है. आपसी मतभेदों ने गहरे मन भेद कर दिए है. बड़े-बुजुर्गों की अच्छी शिक्षाओं के अभाव में घरों में छोटे रिश्तों को ताक पर रखकर निर्णय लेने लगे है.  फलस्वरूप आज परिजन ही अपनों को काटने पर तुले है. एक तरफ सुख में पडोसी हलवा चाट रहें है तो दुःख अकेले भोगने पड़ रहें है. हमें ये सोचना -समझना होगा कि अगर हम सार्थक जीवन जीना चाहते है तो हमें परिवार की महत्ता समझनी होगी और आपसी तकरारों को छोड़कर परिवार के साथ खड़ा होना होगा तभी हम बच पायंगे और ये समाज रहने लायक होगा.) *-डॉo सत्यवान सौरभ,*   आज सभी को एक संस्था के रूप में पारिवारिक मूल्यों और परिवार के बारे में सोचने-समझने की बेहद सख्त जरूरत है और साथ ही इन मूल्यों की गिरावट के कारण ढूंढकर उनको दुरुस्त करने की भी जरूरत है। इसके लिए समाज के कर्णधार कवि/लेखकों/गायकों/ नायक/नायिकाओं/शिक्षक वर्गों और अन्य सामा

मतगणना के दिन मुस्तैदी से रहे मतगणना एजेंट काउंटिंग पूरी होने तक किसी तरह की लापरवाही ना बरतें:जगदेव सिंह जग्गा*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट* आज कार्यकर्ताओ को जारी किये बयान मे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा की "सभी कार्यकर्ता ध्यान देंगे एग्जिट पोल में बढ़त दिखाकर आपके मनोबल को कमजोर किया जा रहा है आप हताश न हो जनता ने आपको ही चुना है ग्राउंड लेवल के सर्वे में इंडिया गठबंधन आगे है बिना हताशा के आप एक्टिव होकर एक-एक वोटिंग पर काउंटिंग में विशेष ध्यान दीजिए प्रशासन के दबाव में यह पोल को सही करना चाहेंगे लोकतंत्र में जनता जनार्दन हीं मालिक होता है अतः अभी मतगणना तक आप ही मालिक है ज्यादा से ज्यादा लोग मतगणना स्थल पर उपस्थित रहे जिससे प्रशासन  हेरा फेरी करने पर एक बार सोचे जनता  यहां निर्णय ले लेगी तो क्या होगा..... लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए नेता को नहीं जनता को आगे आना होगा आप सभी एजेंट अपने मतगणना टेबिल  पर और कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर काउंटिंग के दिन किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतेंगे तथा एक सच्चे कार्यकर्ता होने का सबूत देते हुए मतगणना पूरी होने तक एव जीत का प्रमाण मिलने तक उपस्तिथ रहेंगे" उन्होंने प्रत्येक कार

गर्मी के मौसम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अमरिया ने राहगीरों के लिए ठंडे शरबत का प्याऊ लगाया*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट* उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अमरिया द्वारा इस भीषड़ गर्मी में नगर के मैन बाजार में स्टाल लगाकर  शरबत का वितरण किया गया जिसमे अमरिया थानाध्यक्ष व तहसीलदार अमरिया ने भी पहुंच कर राहगीरों को शरबत पिलाया  इस भीषड़ गर्मी में  राहगीरों को अपना गला तर कर के काफी राहत मिली  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर महामंत्री इमरान कादरी ने बताया कि शरबत का प्याऊ अमरिया नगर के मुख्य बाजार में लगाया गया जिसमे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अमरिया के सभी पदाधिकारियों ने राहगीरों को शरबत पिलाकर गर्मी में राहत दी , ज़िला उपाध्यक्ष जहीर मालिक ने कहा इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम समय समय पर व्यापार मंडल अमरिया करता रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा , ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी ने अमरिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों को बधाई दी है इस पुण्य काम के लिए साथ ही ज़िले की सभी तहसीलों के नगर अध्यक्ष व महामंत्री से अपेक्षा की है की सभी लोग इस भीषड़ गर्मी में अपने अपने नगर व कस्बों में प्याऊ लगा कर ये पुण्य कार्य करे  इस काम मुख्य र

पत्रकारिता दिवस पर ऑल पत्रकार एसोसिएशन यमुनापार ने अनेक विभूतियों को किया सम्मानित

चित्र
पत्रकारिता की चुनौतियों का सामना करने के साथ साथ अपने हकों के लिए संघर्ष करना होगा : शमशाद अली मसूदी वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने उठाई पत्रकार सुरक्षा, पेंशन और सुविधाओं की मांग नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) पत्रकारिता दिवस पर ऑल पत्रकार एसोसिएशन यमुनापार ने पत्रकार सम्मान समारोह और विचार संगोष्ठी व अवार्ड वितरण का आयोजन किया l ये आयोजन दिल्ली के ग़ालिब इंस्टिट्यूट (एवान ए ग़ालिब ) नई दिल्ली में किया गया l समारोह मे अतिथि के रूप मे दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमेन ज़ाकिर खान, आँचल चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ संजीव शील, मुबीटेक कम्पनी सी ओ जितेंदर शर्मा, वेब वार्ता न्यूज़ एजेंसी के सम्पादक सईद अहमद, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सफदरजंग अस्पताल डॉ सैय्यद अहमद खान, बृजपुरी वार्ड से निगम पार्षद नाजिया पति जावेद चौधरी, एसडीपीआई  के दिल्ली प्रदेश के सचिव एच एम हाशिम मलिक, अमन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी नाजिऱ, आँरेकल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर फहीम अहमद, ज़ैद न्यूज़ की सम्पादक कमर जहाँ, आप नेता इरफ़ान सैफी, ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अली, सर सय्यद एजुकेशन

मुरादनगर गंग नहर पर महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा लगाकर अश्लील वीडियो बनाने वाले महंत की असलियत हो सकती है बहुत भयानक, मोबाइल में 300 से अधिक महिलाओं के वीडियो मिले

चित्र
Report By : S A Betab गाजियाबाद. मुरादनगर में ‘छोटा हरिद्वार’ कहे जाने वाले गंगनहर घाट परिसर में महिला चेंजिंग रूम के ऊपर महंत मुकेश गोस्वामी ने सीसीटीवी कैमरा लगा रखा था. एक महिला की शिकायत के बाद महंत के मोबाइल पुलिस ने जब्त किया था. अब इस मामले में बड़ा खुलाया हुआ है. मोबाइल में 300 से अधिक महिलाओं के वीडियो मिले हैं. इनमें 70 से ज्यादा फुटेज चेंजिंग रूम की बताई जा रही हैं. पुलिस मोबाइल को पुराना डेटा रिकवर करने के लिए लैब में भेजने की तैयारी कर रही है. जब्त किए गए महंत के मोबाइल की बारीकी से जांच की जा रही है. महंत के मोबाइल में पांच दिन की रिकॉर्डिंग मिली है. पांच दिन के अंदर सैकड़ों महिलाओं ने चेंजिंग रूम में कपड़े बदले थे. पुलिस को अंदेशा है कि महंत बहुत समय से महिलाओं का वीडियो बना रहा था. सीसीटीवी सिर्फ महंत के मोबाइल से कनेक्ट था, जबकि शनि मंदिर घाट की जिम्मेदारी महंत का बेटा, उनकी पत्नी और अन्य लोग संभालते थे. पुलिस को शक है कि महंत किसी गिरोह से मिला हुआ था, जो ऐसी वीडियो क्लिप खरीदते हैं. महंत के मोबाइल का पिछला डेटा रिकवर करने के लिए उसे लैब भेजने की तैयारी की जा रही है.

पीलीभीत हाईटेंशन लाइन के तार से 25 से ज्यादा लोग हुए घायल*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत हाईटेंशन लाइन के तार से लगा 25 लोगो के करंट, ट्रैक्टर ट्राली पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, लोगो के करंट लगले से मची ऑफरा तफरी, 25 लोगो के करंट लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है अमरिया तहसील क्षेत्र के भरापचपेड़ा में चल रहे उर्स में दूर दूर से लोग आते है वही आज उर्स में शिरकत करने जा रहे जायरीनों से भरी ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी अचानक ट्रैक्टर ट्राली पर गिरा हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार,विद्युत लाइन का तार गिरने से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार-25-से ज्यादा बच्चे महिलाएँ बूढे जवान लोग बुरी तरहा झुलस गए, बच्चों और महिलाओं की चीख पुकार मच गई, वही हाईटेंशन विद्युत लाइन से झुलसे हुए घायलों को न्यूरिया सीएचसी और अमरिया में इलाज के लिए भेजा गया,जहाँ डॉक्टरों ने कई लोगो की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर उनको जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है।बताते है कि हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार जर जर बने हुए है जिस पर बिजली विभाग का कोई ध्यान नही है।वही इस की जानकारी विद्युत विभाग को थी पर लापरवाह विद्युत विभाग किसी की

रानी वर्मा होंगी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बिलसंडा की नगर अध्यक्ष महिला सभा और साधना नगर महामंत्री*

चित्र
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट* पीलीभीत ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी के आग्रह पर प्रदेश उपाध्यक्ष सपना यादव के अनुरोध पर व नगर अध्यक्ष बिलसंडा अरविंद अवस्थी की संस्तुति पर महिला जिला अध्यक्ष कंचन सक्सेना ने *रानी वर्मा* को   उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (महिला विंग) बिलसंडा का नगर अध्यक्ष व *साधना* को नगर महामंत्री नियुक्त किया है साथ ही महिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया , जिसमे रानी गुप्ता, रेनू वर्मा,नीलम जसपाल,गीता को भी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता दिलाई गई। बिलसंडा में महिला विंग के गठन पर ज़िला अध्यक्ष एम ए जीलानी ने सभी को बधाई दी है और उम्मीद की है की संगठन के साथ साथ वे महिला व्यापारियों के हितों के लिए आवाज उठाती रहेंगी महिला संगठन होने से  अब महिला व्यापारी अपनी बात अच्छे से अपनी व्यापारिक समस्याओं को प्रशासन व शासन के सामने महिला पदाधिकारियों के द्वारा रख सकेंगी    उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला अध्यक्ष कंचन सक्सेना ने नवनियुक्त  नगर अध्यक्ष रेनू वर्मा से अपेक्षा की है की जल्द ही वो बिलसंडा में महिला विंग का गठन

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के चुनाव प्रचार में बरेली से पहुंचे कांग्रेस नेताओं का पीएम मोदी पर जोरदार हमला।

चित्र
 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट। नई दिल्ली, कांग्रेस नेता कृष्ण कान्त शर्मा के नेतृत्व में बरेली से कांग्रेस नेता मेहंदी हसन, दिनेश दद्दा सहित कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली पहुंचकर उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया  कुमार के चुनाव प्रचार में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपका वोट उस राजनीतिक दल का चयन करेगा जो भारत सरकार का गठन करेगी। किस पार्टी के चिन्ह पर आप बटन दबाएंगे, इसे चुनने से पहले विचार करें कि हमें किसकी सरकार चाहिए। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से  अपील करते हुए कांग्रेस नेता कृष्णकांत शर्मा ने कहा की हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारी माताओं और बहनों को बृजभूषण और प्रज्वलरएवन्नआ जैसे बलात्कारियों से सुरक्षा प्रदान कर सके, हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारे लोकतंत्र का सम्मान करें और बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बनाए रखें, जो संविधान में दिए गए आरक्षण के अधिकारों को सुरक्षित रख सके, और जाति

स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में झूठी बीमारियों के ट्रेप में फंसे मरीजों के साथ मेडिकल माफियाओं का खुलेआम लूट के गोरखधंधे पर आखिर सरकार कब लगाएगी लगाम।

बरेली, उत्तर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य नीति के विपरीत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में मानकों के  विपरीत अस्पतालों,  एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी मेहरबान है, वही सूत्रों की माने तो शहर के एक नामचीन हास्पिटल से सभी विभागों की (एनओसी)  दिलवाने और स्वास्थ्य विभाग से रजिस्ट्रेशन दिलवाने का थंधा काफी लंबे समय चल रहा है। यही कारण है कि आधे अधूरे मानको के साथ गांव, देहात, गली मोहल्ले में अस्पतालों की बाढ़ सी आ गई है। अगर बात करें बड़े अस्पतालों की तो वहां पर भी मानकों कि खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देहात क्षेत्रों, टाऊन एरिया एवं कस्बों में स्वास्थ्य विभाग के मानकों के विपरीत कार्य करने वालों को स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी का खुला संरक्षण प्राप्त है। वही मिनी बाईपास रोड स्थित अस्पताल में डॉक्टर के चैम्बर में बैठ कर एक झोला डॉक्टर का ओपीडी करते हुए पायें जाना इस बात का प्रमाण है, कि स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में सब कुछ खुलेआम हो रहा है। वही मेडिकल इंडस्ट्री के माफियाओं और अस्पताल प्रबंधकों के