भोजीपुरा विधानसभा सीट पर क्या पूर्व सपा विधायक सुल्तान बेग पर दांव खेल सकते हैं सपा मुखिया शहज़िल इस्लाम के विरोध को देखते हुए?

रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी बरेली, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए बरेली की भोजीपुरा विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग की दावेदारी बड़ी चुनौती बनती हुई, नज़र आ रही है दरअसल बरेली की मीरगंज विधानसभा से तीन बार विधायक रहे सुल्तान बेग ने इस बार भोजीपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है जबकि मौजूदा सपा विधायक शहज़िल इस्लाम भोजीपुरा विधानसभा से हैं तो वहीं बरेली जनपद के मुस्लिम कद्दावर नेताओ में अपनी पहचान रखने वाले सुल्तान बेग हैं। जहां पर सुल्तान बेग कद्दावर नेता हैं तो वहीं गरीबों और कमजोरों के हमदर्द भी मानें जाते हैं सुल्तान बेग जहां जनता के हमदर्द मानें जाते हैं तो वहीं चुनाव के माहिर खिलाड़ी भी हैं सुल्तान बेग। वहीं दूसरी ओर इस्लाम साबिर का दख़ल सपा में काफी मजबूत माना जाता है। जिसके कारण भोजीपुरा से विधायक शहज़िल इस्लाम को मजबूती मिलती हैं। अगर बात करें विधायक शहज़िल इस्लाम की तो वो केवल अपने पिता इस्लाम साबिर के बल पर ही राजनीति कर पाते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधायक शहज़िल इस्लाम इतने मजबूत दावेदार नहीं...