लिटिल एंजेल्स स्कूल में दो दिवसीय इंटर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ ।
*लिटिल एंजेल्स स्कूल में दो दिवसीय इंटर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ ।*
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*
लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज दो दिवसीय इंटर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ । गत दिवस सीनियर एवं जूनियर बालक वर्ग के सेमीफाइनल्स खेले गए जिनमें सीनियर बालक में मरीना हाउस एवं पेनंबरा हाउस नें जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई, इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग में नेगरीटा हाउस और वलिटा हाउस नें फाइनल में जगह बनाई।
आज प्रातः स्कूल ग्राउंड में दोनों फाइनल मैच कराए गए जिसमें मुकाबला बहुत रोमांचक रहा दर्शकों ने बहुत एंजॉय किया । पहला फाइनल सीनियर बालक वर्ग में पेनंबरा हाउस एवं मरीना हाउस के बीच खेला गया जिसमें पेनंबरा हाउस नें निर्धारित समय में 64 पॉइंट बनाए एवं मरीना हाउस को 52 पॉइंट पर रोक दिया, पेनंबरा हाउस की तरफ से गर्वित , हर्षित, रोहान अली, अभिजोत, ऋषभ , अभिनव ,शोर्य, शिवांश आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा ,दूसरे फाइनल में जो कि जूनियर बालक वर्ग में खेला गया निर्धारित समय में वलीटा हाउस नें 67 पॉइंट बनाए एवं नगरीटा हाउस को 58 पॉइंट पर रोक दिया इस बेहद रोमांचक फाइनल में वलीटा हाउस की तरफ से अक्षत, विराट, तन्मय, कौस्तुभ, हार्दिक ,समर्थ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया मैचो का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एन सी पाठक उपप्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, अकाउंटेंट राजेश गंगवार आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया मैचों के दौरान निर्णायक की भूमिका राजेश कुमार, बीना कुमारी एवं उत्कर्ष सक्सेना ने किया स्कोरिंग का कार्य प्रदीप राघव एवं मसूद हसन खान नें किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952