आज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मॉन्टफोर्ट प्रीमियर लीग शुभारंभ

 आज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मॉन्टफोर्ट प्रीमियर लीग शुभारंभ सरधना विधायक अतुल प्रधान, डॉक्टर महेश सोम, बी के यू जिलाध्यक्ष अनस ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट के किया।  उद्घाटन मैच सनराइज सरधना और कलंद वॉरियर्स के बीच हुआ, जिसमें कलंद वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। सरधना सनराइज ने पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवरों में आल आउट हो कर 125 रन का टारगेट कलंद वॉरियर्स को दिया, जो कलंद वॉरियर्स ने 10 ओवर में बिना किसी विकेट खोए बना दिए। कलंद वॉरियर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिबली और शाहिल सिद्दीकी ने अर्ध शतक लगाए।  टूर्नामेंट मै ब्रदर चाको, इरफ़ान जावेद सिद्दीकी, आगा अली शाह, पुर्व चेयरमैन असद ग़ालिब, दीपक शर्मा, अलीम अंसारी अलकरीम वाले, हाजी खालिद, महबूब अंसारी,अशरफ राणा,इकराम अंसारी, सलीम अंसारी, हाजी तय्यब, मेहराज अंसारी, इरसाद मिर्जा, आफताब अंसारी, अनीश पहलवान, हाजी तराबुद्दीन अंसारी आदी लोग मौजूद रहे। मंच  का संचालन शावेज अंसारी ने रेफरी गुलफाम मालिक , शिवम शर्मा ने की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल