*हैदरी मस्जिद में जश्न ए कुरान बड़ी धूम धाम से मनाया गया मुफ्ती हसन मियां ने लोगो से अल्लाह के बताए हुए नेक रस्ते पर चलने के लिए कहाl*

*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*

मोहल्ला मोहम्मद वासिल हैदरी मस्जिद में कुरान मुकम्मल होने पे जश्न ए कुरान बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सैकडो की तदाद में लोगों ने कुरआन मुकम्मल होने पर खुशियां मनाई, मस्जिद के इमाम रईस अहमद और समादी तफ़शीर उल हसन ने रमज़ान के पाक महीने में हैदरी मस्जिद में कुरान सुनाया, कुरान मुकम्मल होने पर लोगों ने खुशियां मनाई और मस्जिद के कमेटी ने मिठाइयां बाटी, आज के कार्यक्रम में मौलाना मुफ्ती कारी हसन मियां कदिरी साहब पहुंचे और उनहोने अल्लाह के बताए हुए नेक रास्ते पर चलने के लिए लोगों से कहा, मस्जिद की कमेटी ने मौलाना रईस अहमद और तबशीर उल हसन को इनाम से नवाजा प्रोग्राम के आखिर में देश और दुनिया के लिए दुआ ए खैर की गाई इस मस्जिद के सदर इरशाद अहमद एडवोकेट, नायब सदर मुकर्रम अली खान, सदस्य शमशाद मियां, हाजी सैयद अजीमुल हसन, सैयद आफताब, मोहम्मद शफी, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद तालीम हैं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल