लोक शिक्षण अभियां ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केंद्र एक स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
Report By:Tahir Ali
आज दिनांक 8 मार्च 2025 को लोक शिक्षण अभियां ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केंद्र एक स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन संस्था के संस्थापक, अध्यक्ष शिक्षा विद रामदुलार यादव के नेतृत्व में किया गया। महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह मैं
फिजियोथैरेपिस्ट डॉ वंदना तंवर की उत्कृष्ट सेवा के लिए तथा नशा मुक्ति अभियान संचालन करने वाली श्रीमती लज्जा यादव को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समाजसेवीका फूलमती यादव ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश
की उपाध्यक्ष राज देवी चौधरी या कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉक्टर बिशन लाल गौड़ रहे, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा अभिनंदन पत्र पढ़कर लोगों को अवगत या कार्यक्रमको भूतपूर्व अधिकारी कर्नल अर्जुन सिंह यादव ने भी
संबोधित किया संगीतकार हुकुम सिंह ने मां के गीत सुना कर समारोह में शामिल सभी लोगों को आत्म विभोर कर दिया | समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा विद रामदुलार यादव ने कहा की आज भारत में ही नहीं पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है, हम इस अवसर पर सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देते हैं इस संकल्प के साथ कि हम महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी अन्याय अत्याचार अनाचार के विरोध में संघर्षरत रहेंगे तथा उनके जीवन में समता, समानता, न्याय और बंधुता के लिए प्रयास करेंगे गैर बराबरी, रूढ़िवाद पाखंड, कुरीतियों और मानसिक गुलामी से मुक्त करने का काम करेंगे क्योंकि आज सबसे ज्यादा
अंधविश्वास में हमारी बहनें और बेटियां प्रभावित हैं उन्हें जब तक पाखंड से मुक्त नहीं मिलेगी तब तक असमानता दूर नहीं होगी| आज आजादी के 75 वर्ष बाद भी सबसे ज्यादा रूढ़िवाद अंधविश्वास भ्रम की शिकार हमारी बहनें हैं कम पढ़े- लिखे चालक लोग आसानी से इन्हें भ्रम में डाल देते हैं कितना हास्य पद है कि आज भी जादू मंत्र, टोना टोटका मे देश की अधिकतर महिलाएं विश्वास करती हैं और दुर्घटना का शिकार होती हैं। हाथरस में 121 लोगों में 110 महिलाएं ही अपनी जान गवा दी केवल इस पाखंड के कारण कि मेरे दुख दूर होंगे लेकिन हुआ उल्टा उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आज जो दुख, पीड़ा, दर्द, बेरोजगारी, बेकारी और लाचारी है वह कहीं-कहीं अंधविश्वास और भ्रम की देन है हमें इस अंधकार से निकलकर प्रकाश की ओर जाना होगा अपने परिवार को पूर्ण शिक्षित करके वैज्ञानिक शिक्षा देकर हम धोखेबाजों से बच सकते हैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मेरा इतना ही कहना है की हम राजनीतिक सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक क्षेत्र में तभी विकास कर सकते हैं जब हम में दूर दृष्टि पक्का इरादा अनुशासन लगन और निर्भीकता होगी तभी हम स्वावलंबी हो सकते हैं और समाज की मुख्य धारा में आ सकते हैं महिला सशक्तिकरण और बहनों बेटियों का सम्मान तभी संभव है जब वह पूर्ण शिक्षित होकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहराएंगी हमें गर्व है कि आज डॉक्टर वंदना तंवर और लज्जा यादव ने समाज में अपनी प्रतिभा से पहचान बनाई है। हम सभी इस अवसर पर धन्यवाद करते हैं सभी बहनों बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं कार्यक्रम में शामिल प्रमुख रहे सीमा त्यागी, राज देवी चौधरी, लज्जा यादव, समाजसेवीका फूलमती यादव, श्रीमती दीपशिखा, डॉ विशाल लाल गौड़, वीरेंद्र यादव एडवोकेट, ब्रह्म प्रकाश सम्राट सिंह, ओम प्रकाश अरोड़ा, वीर सिंह सेन, राम प्यारे यादव, श्रीनिवास यादव, शंभू नाथ जायसवाल, विश्वनाथ यादव, शाहनवाज हुसैन, हाजी मोहम्मद सलाम, हुकुम सिंह, राम जन्म, मुनीम यादव, प्रभात शंकर मिश्र, यस तिवारी, बालकरण यादव, श्रीमती राकेश डोगरा, डॉक्टर देवकरण चौहान, इंजीनियर धीरेंद्र यादव, यासीन भाई, विजय भाटी एडवोकेट, प्रेमचंद पटेल, वीरेंद्र सिंह ने सभी का सम्मान किया आभार व्यक्त किया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952