भारत स्काउट नेपाल मैत्री महोत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* 

पीलीभीत। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश पीलीभीत द्वारा विश्व चिंतन दिवस का आयोजन प्रथम दिवस स्काउट भवन पीलीभीत पर किया गया, जहां पर स्काउटिंग के जन्मदाता लॉर्ड बेड़ेन पावेल का जन्मदिवस विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया ।

इस अवसर पर प्रथम दिवस पर स्काउट गाइड द्वारा स्काउट भवन पीलीभीत पर श्रमदान किया गया उसके उपरान्त ध्वज शिष्टाचार साथ ही लार्ड बेड़ेन पावेल व लेडी बेड़ेन पावेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।


वही दो दिवसीय चल रहे कार्यक्रम भारत नेपाल मैत्री महोत्सव की कवरेज रवि गुप्ता के द्वारा की गई, जनपद के प्रथम 4 रोवर/रेंजर्स को राज्य पुरस्कार प्रदान किया गया,भारत-नेपाल मैत्री उत्सव में जनपद के रोवर दीपक शर्मा,विनीत,अभिषेक त्रिवेदी,रेंजर सौम्या अविरल को सिटी मजिस्ट्रेट/जिला मुख्यायुक्त विजय वर्धन तोमर, अपर जिलाधिकारी सादर महिपाल,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र सौपा।

इस अवसर पर कार्ड मेकिंग,पेंटिग प्रतियोगिता,और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय कार्ड मेकिंग मे आस्था गंगवार, स्वाति, आरुष,पेंटिंग प्रतियोगिता आर्यन,शिवानी,निबंध प्रतियोगिता में आयुष शर्मा,फैजान हुसैन,आनन्द शर्मा व निबंध प्रतियोगिता में रोवर/रेंजर्स अमन कुमार,आयुष रस्तोगी,चाहत रिसीवर ने स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट अभिषेक पांडे द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट/जिला मुख्यायुक्त विजय वर्धन तोमर ने कहा स्काउट गाइड के जन्मदाता के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद के समस्त को सेवा का प्रण करते हुए जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना है,साथ ही अपर जिलाधिकारी सदर महिपाल ने कहा स्काउट गाइड एक विद्यार्थि जीवन मे हमें अनुशासन मेहनत सिखाता है।

दूसरे दिवस के कार्यक्रम में रामायण की प्रस्तुति, कौड़ा डांस, लोक गायन वाराणसी से पधारे इसान मिश्र, एवं तिरंगा कार्यक्रम दिल्ली से आए हुए  डांस कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर जिला रेंजर आयुक्त डॉ दरख्शा अजहर, जिला संगठन आयुक्त गाइड शालिनी पांडे,जिला प्रशिक्षण आयुक्त सचिन सक्सेना आईटी कॉर्डिनेटर अभिषेक प्रजापति, योगेश मौर्य सचिन पटेल अरुण,कृष्ण, रवि गुप्ता,

मानवेंद्र वर्मा, हर्षित सक्सेना, लाल करन, तनुष्का शर्मा, वर्षा पाटेकर, तानिया राणा, अनीता विश्वकर्मा, सुरेंद्र पाल, सोनी, परिणीता सिंन्हा, अवंती गंगवार, नरेंद्र पाल, मनोज कुमार, दुष्यंत कुमार, आदि स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल