स्योहारा पत्रकार एकता एसोसिएशन की बैठक के बाद रोज़ा इफ़्तार और क़ौम व मिल्लत के लिए हुई दुआ । 30 अप्रैल को होने वाले पत्रकार महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए हुई चर्चा।

पत्रकारों की लड़ाई आगे बढ़ने वाली है इसलिए संगठन मज़बूत होगा तो संघर्ष भी कड़ा किया जा सकेगा : अनवार अहमद नूर 

स्योहारा (बिजनौर) यूपी (संवाददाता) आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन स्योहारा कमेटी की बैठक यहां मोहल्ला पटवारियान में हिरा पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। जिसमें जहां संगठन को और आगे ले जाने और मज़बूत बनाने पर विचार हुआ वहीं पत्रकार एकता एसोसिएशन के महासम्मेलन को सफल बनाने पर भी मंथन हुआ। इसके पश्चात अनेक लोगों ने रोज़ा इफ्तार किया। आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की ओर से हुए रोज़ा इफ्तार में अनेक अन्य गणमान्य नागरिक रोज़ेदारों ने शिरकत की। क़ारी नाज़िर उर्दू विभाग अध्यक्ष एम क्यू इंटर कॉलेज ने क़ौम मिल्लत और सभी के लिए दुआ करवाई। इस अवसर पर हाफ़िज़ बने हाफ़िज़ मोहम्मद ओवेस को सम्मानित किया गया। सभी मौजूदा लोगों और आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन स्योहारा के पदाधिकारियों ने इस नए हाफ़िज़ को मुबारकबाद दी और सम्मानित किया।

स्योहारा कमेटी के पदाधिकारियों ने महासम्मेलन में अधिक से अधिक भाग लेने का आव्हान भी किया और स्वयं भी शामिल होने पर सहमति और समर्थन जताया। शीघ्र ही महासम्मेलन में शामिल होने वालों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भेज दी जाएगी। वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने पत्रकारिता और पत्रकारों की वर्तमान स्थिति और चुनौतियों पर बताया कि शीघ्र ही यूट्यूबर पर सरकार की गाज गिर सकती है क्योंकि ऐसे पत्रकारों को फर्ज़ी बताकर इनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने का समाचार प्रकाशित हुआ है। पत्रकारों की लड़ाई आगे बढ़ने वा


ली है संगठन मज़बूत होगा तो संघर्ष भी कड़ा किया जा सकेगा। पत्रकार एकता एसोसिएशन स्योहारा के नगर अध्यक्ष आसिफ़ रईस ने कहा हम एकजुट होकर रहेंगे तो पत्रकारिता का चौथा स्तम्भ मज़बूत होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सफ़दर हाशमी ने पत्रकारों की एकता पर बल दिया और महासम्मेलन को सफल बनाने की बात कही।

कोषाध्यक्ष दानिश रिफाकत ज़ैदी ने कहा कि पत्रकारिता को निश्पक्ष और निर्भीक बनाने के लिए हमें आगे बढ़ना है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए जो ज़रूरी होगा इंशाअल्लाह किया जाएगा। प्रचार सचिव तनवीर अहमद ने संगठन को अधिक मज़बूत करने की बात कही।

आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन स्योहारा ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हाफ़िज़ बनकर पहली बार कुरैशी


मस्जिद में क़ुरआन मजीद सुना रहे हाफ़िज़ ओवेस को शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर क़ारी नाज़िर साहब ने कुरआन और रमज़ान की फ़ज़ीलत बयान करते हुए हाफ़िज़ की अहमियत बताई।

इस अवसर पर रोज़ा इफ्तार में इमाम मस्जिद माहीगिरान मुफ़्ती दिलशाद, इमाम मस्जिद कुरैशियान क़ारी शमशाद,सभासद वसीम उर्फ़ बबली, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर खलीक़उर रहमान ज़ैदी, एम क्यू इंटर कालेज में उर्दू विभाग के प्रमुख क़ारी नाज़िर, आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन स्योहारा के नगर अध्यक्ष आसिफ़ रईस, कुरैशी फाउंडेशन के ज़ुबैर भाई,हाजी नासिर, राशिद बकरकसाब, स्योहारा यूथ कमेटी के तनवीर चौधरी, आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन स्योहारा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सफ़दर हाशमी, हाजी ज़व्वार अहमद, शहबाज उर्फ बब्बू भाई, सुहेल कुरैशी, शुएब और फरहान अहमद, जीशान तथा कैफ़ आदि सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह