देश व प्रदेश मे हो रहें दलित उत्पीड़न के विरोध मे कांग्रेस पार्टी द्वारा एक ज्ञापन

  सरधना (मेरठ)देश व प्रदेश मे हो रहें दलित उत्पीड़न के विरोध मे कांग्रेस पार्टी द्वारा एक ज्ञापन राजयपाल उत्तर प्रदेश के नाम उपजिलाधिकारी सरधना को दिया गया l कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व मेसरधना तहसील पहुंचकर कांग्रेसियों ने महामहिम राजयपाल को सम्बोधित ज्ञापनउपजिलाधिकारी सरधना को दिया तथा रामपुर जिले मे दलित युवक सोमेश की पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या


के विरोध मे आक्रोश प्रकट करते हुए जोरदार नारे बाजी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मे क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है तथा आए दिन दलित समाज के साथ साथ महिलाओं पर अत्याचार हो रहें है l कांग्रेसियों ने कहा कि यह दलित उत्पीड़न सरकार की सह पर हो रहा है l अवनीश काजला ने कहा कि रामपुर मे हुई दलित नौजवान सोमेश के हत्यारो को सरकार बचाने का काम कर रही है साथ ही एक महिला नयायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सरकार की नीतियों से दुखी होकर आत्महत्या कर लेना भी सरकार की क्रूरता पूर्ण नीतियों को उजागर करती है l उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तानाशाही सरकार की भरसक निंदा करती है l

इस अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र पांचाल, पूर्व जिला महासचिव डा एम एन खान, युसूफ अंसारी, रिजवान खान,, पंडित शिवकुमार शर्मा, राहुल जदोड़िया, इकरामुद्दीन अंसारी, धीरज शर्मा, अरविन्द त्यागी, इमरान अख्तर सहित सैकड़ो कांग्रेसी जन मौजूद रहें l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*