सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी के द्वाराआज गरीबों को किए गए कम्बल वितरण।

 Report By:Anita Devi

शीशगढ़ सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी(ऑफ इंडिया) की तरफ से आज रविवार को बहेड़ी,बरेली के गांव नरसुआ में सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ रफीक अहमद सिद्दीकी ने डॉक्टरों के पैनल सहित फ्री स्वास्थ परीक्षण व फ्री दवाओं के वितरण का कैम्प


लगाकर लगभग 300 मरीजों का फ्री चेकप कर उन्हें फ्री दवा वितरण की गईं। जिससे गरीव मरीजों ने फ्री दवा पाकर खुशी का इजहार करते हुए दिल से दुयाएं भी दी। इसी क्रम में वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से नरसुआ सहित आस पास के

गांव के गरीव को कम्बल वितरण किए गए।सोसायटी के प्रेसिडेंट डॉ रफीक अहमद ने बताया कि उनकी सोसाइटी उत्तर प्रदेश में अपनी टीमों को खड़ी करके गरीबों के हितों को देखते हुए उनकी मदद करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि

अगर किसी गरीव की बेटी की शादी हो तो वह उसके लिए वह 3 लाख रुपये की मदद करेगी।साथ ही उन्होंने बताया कि शीशगढ़ में स्थित उनके सिद्दीकी अस्पताल में डेलिवरी होने पर लड़की का जन्म होता है तो उसे उनकी सोसाइटी उस बच्ची को गोद ले लेगी और उसका पढ़ाई से लेकर शादी तक सोसाइटी

जिम्मेदारी लेगी। इस अवसर पर डॉक्टरों के पैनल में डा राहुल कुमार, डा निखत सिद्दीकी , डा प्रदीप चौधरी , डा हुमा खान,,सहित पूरा स्टॉफ़ भी मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र