लिटिल एंजेल्स स्कूल पीलीभीत में पांचवी स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ हुआ
*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
लिटिल एंजेल्स स्कूल में आज पांचवी जूनियर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल कार्यकारी निदेशक उज्जवल अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक ,उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना,
हेडमिस्ट्रेस नीना मेहरोत्रा, कोऑर्डिनेटर पल्लवी गुप्ता एवं प्रिया जैन आदि को पुष्प गुच्छ प्रदान करके किया गया, तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधक एवं कार्यकारी निदेशक द्वारा पवित्र मशाल प्रज्वलित करके एथलीटों को सौंपी गई ,इसी क्रम में विद्यालय प्रबंधक द्वारा सभी एथलीटों को खेल भावना से खेलने की
शपथ दिलाई गई । कार्यकारी निदेशक के द्वारा खेल प्रारंभ करने की उद्घोषणा के साथ ही खेल प्रारंभ हो गए ,सभी ने समस्त विद्यार्थियों के बीच जाकर रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ाया, अतिथियों के सम्मान में विद्यालय के डांस शिक्षक जावेद हुसैन एवं सौम्या सक्सेना की निर्देशन में छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गई जिसमें बानी चावला, आध्या कपूर, आध्या, आराध्या रस्तोगी, नव्या गंगवार, दीक्षा सैनी, कृष्णा चौहान, अनन्या नेगी, किंजल शर्मा, ऋषभ गंगवार, यथार्थ शर्मा, मेधावी शुक्ला, आर्यन, अगम पांडे, ऐनी नागर, शिवांगी आनंद, आदित्य अग्रवाल, अनित्रा सिंह, सिद्धि गर्ग, भाव्या अग्रवाल, अनिकेत गुप्ता, अर्णव अग्रवाल, लक्षिका गंगवार, अनिका अग्रवाल, प्रिंसी यादव आदि थे। आज पहले दिन कक्षा प्री
नर्सरी, नर्सरी एवं के जी के छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रकार की रेस कराई गई कक्षा प्री नर्सरी की बैलेंस रेस में अनाया नेगी ,जारा फातिमा, अनुष्का मौर्य विजेता रहे इसी प्रकार बालक वर्ग में स्वर्णिक आर्य, अश्मिक माथुर, नित्यांत वर्मा विजयी रहे, वुडपैकर में मिस्टी ,क्यारा,यशिका विजयी रहे, बालक वर्ग में अथर्व, रुद्र प्रताप, त्रियाक्क्ष विजयी रहे । हूपुज में अर्पिता सिंह, जुनेरा ,जैस्मिन विजेता रहे बालक वर्ग में शुभ, माहिर ,अक्षत विजेता रहे नर्सरी कक्षा में दविशा नूर, वर्णिका, अद्विता , पीहू, शिवी, आन्या, हम्दा ,मानुषी, प्रणवी विजेता रहे बालक वर्ग में आदर्श, वरदान, शौर्य ,शौर्य वर्धन, रियांश, फाज अली, राजवीर, आशीष, फाईक हुसैन विजयी रहे । कक्षा के जी में देवांसी, शिवांशी, नित्या, गंगवार, कनिष्का, माहिरा, फातिमा, अनिका सिंह, यशिका सिंह, आद्या गंगवार ,ईमान आन्या विजेता रहे इसी प्रकार बालक वर्ग में विवांश वर्मा, दक्ष, मोहम्मद फरहान ,मोहम्मद हिफ्जां, आशुतोष, शिवाय, अन्य, आदर्श, अभिज्ञान आदि विजेता रहे विजयी प्रतिभागियों को कल आखिरी दिन पुरस्कृत किया जाएगा । प्रतियोगिताओं का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार, बीना कुमारी, मसूद हसन एवं प्रदीप राघव द्वारा कराया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952