पीलीभीत इनर व्हील क्लब ने शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब लोगों की मदद के लिए कार्यक्रम किया*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

इनर व्हील क्लब ,पीलीभीत ने चेयरमैन के दौरे के लिए होटल सॉलीटियर में एक बैठक का आयोजन किया।

 बैठक की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता जी एवम्  सीजीआर मोनिका बंसल का स्वागत क्लब अध्यक्ष माया अग्रवाल एवं सचिव प्रिंसी अग्रवाल ने किया। इनरव्हील प्रार्थना के बाद दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से बैठक की शुरुआत की गई।


 संध्या बी मोनिका का स्वागत संस्थापक सदस्य  कैलाश रानी ने   फूलों का गुलदस्ता देकर किया।बैठक में क्लब के कई विषयों पर चर्चा की गयी।डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता जी ने सभी पदाधिकारियों की फाइलों की जांच की एवम्  प्रस्तुति की अत्यधिक प्रशंसा की और सभी को इनर व्हील क्लब के बारे में  विशेष जानकारी दी। 

डॉ  नीलम अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संध्या गुप्ता का जीवन परिचय से क्लब सदस्यों को अवगत कराया।

सी जी आर मोनिका बंसल ने उपहार दे कर संध्या गुप्ता का स्वागत किया।

संध्या गुप्ता ने अपने अभिभाषण में इन एक्सरव्हील क्लब द्वारा किए गए कार्यों की अत्यधिक प्रशंसा करी। उन्होंने बताया कि हमारा डिस्ट्रिक्ट ३११ इनरव्हील इंटरनेशनल  क्लब  में सर्वोत्तम है । उन्होंने क्लब के सभी पदाधिकारियों की सराहना करते हुए  और अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया उन्होंने पेपरलेस कार्यों के लिए कार्य करने  के लिए  कहा।

उनके आगमन पर इनर व्हील क्लब पीलीभीत द्वारा चार परियोजनाएँ आरंभ  की गईं।

1- अंगूरी देवी बालिका विद्यालय में एक स्मार्ट क्लास लगाया गया जिसका उद्घाटन चेयरमैन श्रीमती संध्या गुप्ता ने किया। जिसे देखकर बच्चे बहुत खुश हुए। यह परियोजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए तथा शिक्षा को उच्चतम स्तर पर पहुंचने के लिए की गई।

2-गौहानिया चौराहे का सौंदर्य करण करते हुए एक प्रतीक्षा स्थल बनवाया गया जिसमें एक सुंदर सेल्फी प्वाइंट भी बनवाया गया तथा बैठने का इंतजाम किया गया इसका उद्घाटन भी जिला अध्यक्ष संध्या गुप्ता द्वारा किया गया।

3-तीन विकलांगों , मुकुल पुत्र श्री संतोष कुमार इमरान पुत्र श्री इब्राहिम एवं शशि गुप्ता पत्नी श्री शत्रुघ्न गुप्ता   को व्हीलचेयर भी प्रदान की गई इन नामों की संस्तुति स्वास्थ्य विभाग द्वारा  की गई थी।  

 4- ६ जरूरतमंद फेरी वालों को बड़े छठे प्रदान किए गए ताकि वह स्वयं को धूप व बारिश से बचा सके। उनके नाम इस प्रकार है

 संजय कुमार, राजू ,सागर, रवि, जसवंत सिंह एवं सोनू।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीलम अग्रवाल डॉक्टर रिचा अग्रवाल एवं डॉक्टर पूनम चंद्रा ने किया। एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव श्रीमती प्रिंसी अग्रवाल ने दिया

इस अवसर पर नीना  मेहरोत्रा, कैलाश रानी, शालिनी गुप्ता, चारु अग्रवाल, छवि सहोता , नीता मोदी, सारिका अग्रवाल, चारु भवन, प्रिया जगोटा, किरण गुप्ता, इंदु गुप्ता, इंदु अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, मंजू बक्शी, बीनू सेठी, मुनिता अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, तलविंदर कौर, परविंदर कौर, नीनू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, साधना अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, प्रेमा पंत, राधिका अग्रवाल, अनुभी अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, नीलू सिंह  आदि सदस्य उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र