यूपी रोडवेज की हरदोई से लखनऊ जाने वाली बस में सभी 52 सवारियां बे टिकट पाई गई।

 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में किस तरह रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर मिलकर विभाग को चूना लगा रहे हैं, इसकी बेहद हैरान कर देने वाली खबर लखनऊ से प्राप्त हुई है। जहां पर यूपी रोडवेज की बस में सभी 52 सवारियां बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ी गई। यूपी रोडवेज की है बस हरदोई से लखनऊ की ओर आ रही थी,


बस में करीब 52 यात्री सवार थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से किसी के पास टिकट नहीं था, बस कंडक्टर ने इसे पैसे तो ले लिए थे परंतु टिकट किसी यात्री को नहीं दी थी। पूरा मामला सामने आने के बाद आरोपी बस कंडक्टर और संविदा चालक को बर्खास्त कर दिया गया है। आपको बताते चलें अप रोडवेज की बसों में अक्सर देखा गया है कि लगेज के सामान की कंडक्टर टिकट नहीं बनाते हैं और लगेज का पैसा लगातार वसूलते हैं। इसी तरह लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लॉन्ग रूट की बसों में रात्रि में बिना टिकट यात्री ले जाना और बड़ी मात्रा में दिल्ली से अवैध रूप से लगेज लाकर यह ड्राइवर और कंडक्टर मिलकर जहां परिवहन विभाग को भारी चूना लगाते हैं वहीं टैक्स की चोरी में बिना टैक्स का माल लाकर व्यापारियों की मदद करते हैं। इस तरह जहां परिवहन विभाग को नुकसान होता है वही व्यापारियों से सांठ-गांठ कर सरकार को भी टैक्स चोरी कर चूना लगाने का कार्य करते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल