शमां एनजीओ ने गरीबों के लिए निशुल्क मोतिया बिंद ऑपरेशन और आंखों की जांच का शिविर आयोजित किया।

(शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी और रोटरी डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल करोल बाग़ के संयुक्त प्रयास से 

उत्तर दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव में आयोजित )

दिल्ली, राष्ट्रीय स्तर की संस्था शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी ने रोटरी डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल करोल बाग़ के संयुक्त प्रयास से स्वर्गीय अनवार पीर जी के कार्यालय   बाड़ा हिंदू राव उत्तर दिल्ली में गरीबों के लिए निशुल्क मोतिया बिंद ऑपरेशन और आंखों की जांच का शिविर आयोजित किया गया।


शमां एनजीओ के सैयद शाहिद हाथ में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था पिछले 25 वर्षो से अधिक समय से गरीबों और कमजोर वर्ग के लिए बेहतर शिक्षा, रोज़गार से जोड़ने और स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध रही है इसी कड़ी में आज इस कैंप में 132 से अधिक रोगियों की आंखों की जांच अत्य आधुनिक मशीनों और काबिल डॉक्टर और टेक्नीशियन के द्वारा जांच की गई इसके अतिरिक्त 29 से अधिक मोतियाबिंद के रोगियों का पंजीकरण करके उनके निशुल्क ऑपरेशन कराने की व्यवस्था की गई। वरिष्ठ समाजसेवी नईम अहमद पीर जी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के विकास और आम लोगों के जीवन को आसान बना ने सैय्यद शाहिद राहत और इनकी पूरी टीम सदेव तत्पर रहती है इसलिए हम भी इनके इस मानव सेवा मिशन से जुडकर अपनी भागीदारी निभाते रहते हैं। वरिष्ठ समाज सेवी और राजनीतिज्ञ खालिद कुरैशी ने शिविर में लोगों की सेवा करते हुए कहा कि शमां एनजीओ और सैय्यद शाहिद राहत के हम आभारी हैं जिनके प्रयासों से यह कार्य अमल में आया।

राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर फहीम बेग ने बताया कि शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी राष्ट्रीय स्तर की संस्था है इसका धेय है देश के हर नागरिक को उसका अधिकार मिले इसलिय शमां एनजीओ स्वास्थ, शिक्षा, रोज़गार, महिला उत्थान, आपसी भाईचारे को मज़बूत करने के साथ साथ गरीब, मज़दूर और किराएदारों के सरकारी दस्तावेज बनवाने का महा अभियान "कागज़ बनवाओ" अभियान चला रही है ताकि उस व्यक्ति को सरकारों द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाएं बिना किसी कठिनाई के प्राप्त हो सकें।

ऑप्टोमेट्रिस्ट सरवत नाहिद, विज़न टेक्नीशियन अर्शी,ममता, गुलिस्ता नर्स और मुज़म्मिल कोडिनेटर शिविर में आए रोगियों की 

अत्य आधुनिक मशीनों जांच करके सेवा की।

शिविर को सफ़ल बनाने में आमिर अहमद,फहीम शाहिद,अनस कुरैशी,सैय्यद सादिक, मोहम्मद साबिर आदि ने पुर्ण सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*