मिशन एकेडमी मंडनपुर के संस्थापक एनएल गंगवार की स्मृति में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आज से शुरू हुई।

 रिपोर्ट-अनीता देवी 

बरेली/बहेड़ी, मिशन एकेडमी मण्डनपुर बहेड़ी विद्यालय में संस्थापक प्रबंधक स्वर्गीय एन एल गंगवार की मधुर स्मृति में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राजस्व राज्य


मंत्री छत्रपाल गंगवार बहेड़ी एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अमरिंदर सिंह गोल्डी ने दीप प्रज्वलित कर किया। दोनों अतिथियों ने मां सरस्वती तथा स्वर्गीय एन एल गंगवार की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इसके साथ विद्यालय के प्रबंधक एम एस गंगवार विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर शेखर गंगवार तथा विद्यालय की कोषाध्यक्ष श्रीमती पूनम गंगवार, श्रीमती ओमवती, प्रशासक श्रीमती आदेश गंगवार एवं बी आर गंगवार ने भी स्वर्गीय एनएल गंगवार तथा मां सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण किया।

प्रधानाचार्य चंद्रशेखर गंगवार ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

आज प्रथम दिन में ब्लू हाउस 146 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा और रेड हाउस 110 अंक प्राप्त कर द्बितीय स्थान पर रहा। प्राइमरी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की सेक रस और फ्रॉक रेस प्रतियोगिताएं हुई। सेक रेस प्रतियोगिता में अतीब खान ने प्रथम, प्रियांशु ने द्बितीय तथा सरफराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


जूनियर बालिका वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में कक्षा 9 की रिचा प्रथम, कक्षा 7 की शगुन द्बितीय तथा कक्षा 9 की शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में ग्रीन हाउस के मनु प्रथम, ऐला हाउस के सौरभ द्बितीय और ब्लू हाउस के जुनैद तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग खो-खो मैं ब्लू हाउस विनर और रेड हाउस रनर रहा। सीनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में ग्रीन हाउस के रंजीत ने प्रथम, रेड हाउस के विपिन ने द्बितीय तथा ब्लू हाउस के विश्वास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


प्रधानाचार्य चंद्रशेखर तथा पंजाबी कॉलोनी ब्रांच के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के विजय छात्र-छात्राओं को वैभव स्वरूप तथा डीसी कश्यप, चरनीधर शांख्यधार के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर रईस अहमद, अदीब शाह खांन, वितिका शर्मा, अंजुम खानम, आरसी लाल, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रीता कोठारी पांडे, मेघा चौधरी, अमन बेनीवाल, सूरज सिंह एवं रुचि मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन इसाउद्दीन, आफिया नूरी, तथा फलक ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*