पसमांदा मुस्लिम समाज ने भरी हुंकार, 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन का ऐलान*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

मुरादाबाद : ग्राम रानी नागल मुरादाबाद में  अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच द्वारा आयोजित पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चे के पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष व अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने कहा कि  कि केंद्र मे मोदी की सरकार के शानदार 9 वर्ष उपलब्धियों भरे 9 वर्ष, इन 9 वर्षों ने इस देश की तस्वीर बदलने का काम किया है।



2014 से पहले देश मे अराजकता का माहौल था आय दिन दंगे होते थे, डर का माहौल था भय का माहौल था। लेकिन 2014 मे मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसी मे हिम्मत नही हैं कोई दंगा कर दे या आतंकी घटना को अंजाम दे दे। उत्तर प्रदेश मे 2017 से पहले जंगलराज था 2017 के बाद योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब कानून का राज है। उत्तर प्रदेश जैसी कानून व्यवस्था कहीं नही है गुंडे अब खुद गले मे तख्ती डालकर थाने मे जाकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
प्रदेश मे अब सुकून का और अमन चैन का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के शानदार 9 वर्षों मे अल्पसंख्यक समाज का तीव्र गति के साथ विकास हुआ है मोदी जी ने किसी धर्म देखकर योजनाओं का लाभ नही दिया बल्कि उसी गरीबी देखकर योजनाओं का लाभ दिया है। इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सग़ीर प्रधान ने कहा कि मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास नारे को स्पष्ट किया है,

मोदी योगी सरकार में पसमांदा मुसलमानो को सामाजिक, राजनितिक व आर्थिक लाभ पहुँचा है, मंच के प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार में मदरसा बोर्ड के सदस्य इमरान अहमद ने कहा कि मोदी सरकार में सबका साथ, सबका विकास, सबका  विश्वाश का नारा चरितार्थ हुआ है, उन्होंने  2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को जिताने व मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की, इस मौके पर पसमांदा मुस्लिम समाज ने 2024  लोकसभा चुनाव me मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हुंकार भरी, कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के महामंत्री रईस चौधरी ने किया। इस मौके पर शारिक जिया, नईम कस्सर, आमिर सलीम, मतलूब बेग, अशरफ प्रधान, प्रमुख भाई गुलाम रब्बानी, ज़ुबेर अहमद ने भी सम्बोधित किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*