लिटिल एंजेल्स स्कूल द्वारा आयोजित दसवीं सीनियर एथलेटिक मीट का समापन हुआl*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पैनंब्ररा हाउस बना ओवरऑल चैंपियन* आज गांधी स्टेडियम में लिटिल एंजेल्स स्कूल द्वारा आयोजित दसवीं  सीनियर एथलेटिक मीट का समापन हुआ ।आज के इवेंट 1500 मी रेस, 4 x 100 मीटर रिले बालक एवं बालिका वर्ग ,4 x 50 मीटर रिले बालक एवं बालिका , डिस्कस थ्रो , शाटपुट  थ्रो, 400 मीटर फाइनल ,100 मीटर फाइनल, सीनियर बालक व बालिका वर्ग के रस्साकसी  व अध्यापक अध्यापिकाओं की 50 मीटर रेस आदि का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंत में  सब जूनियर बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट का खिताब संजय सिंह एवं बालिका वर्ग में श्रेया वैभवी सिंह को दिया गया , इसी प्रकार जूनियर वर्ग बालकों में बेस्ट एथलीट रूहान अली खान एवं बालिका वर्ग में आकृति मिश्रा को दिया गया , इसी प्रकार सीनियर बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट का अवार्ड मयंक वर्मा व बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट अवार्ड बुशरा खान को दिया गया ।

ओवरऑल चैंपियन सब जूनियर ग्रुप में नेगरीटा हाउस रहा , जूनियर ग्रुप में पैनंबरा हाउस व सीनियर ग्रुप में भी पैनंब्ररा हाउस रहा,  इसी प्रकार सारे इवेंट के बाद अंकों के आधार पर ओवरऑल चैंपियन पैनंब्ररा हाउस घोषित किया गया । सभी हाउस के अध्यापक अध्यापिकाओं को मंच पर बुलाकर ट्रॉफी दी गई । कार्यक्रम के अंत में *विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल* ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए समस्त खेल शिक्षकों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को बधाई दी, मुख्य अतिथि  जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने खेल समापन की घोषणा की ।

आज की कार्यक्रम में उद्घोषणाओं का कार्य शालिनी गोयल एवं जसमीत कौर ने किया प्रतियोगिताएं करने का कार्य मसूद हसन , प्रदीप राघव, राजेश कुमार,  बीना कुमारी सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं नें किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*