सड़क पर ज्यादा गढ्ढो के कारण हो रही है परेशानी

 अनीता देवी की रिपोर्ट 

बहेड़ी विधानसभा मुंडिया नबी बक्स रोड पर रोड गड्ढे ज्यादा है बहेड़ी से मुंडिया जहानाबाद होते हुए पीलीभीत तक यहां रोड जाता है आए दिन रोड की वजह से दुर्घटना हो रही है भुडिया फार्म रोड, मुंडिया नबी बख्श रोड , एवम केसर शुगर मिल रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज के बारे में पूछे जाने पर  बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने बताया के  बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अताउर रहमान जी ने 6 महीने पहले ही छेत्र की इन समस्याओं को विधानसभा में अपने भाषण में उठाया था और लिखित रूप में भी दे दिया की मुंडिया रोड 

नदेली रोड केसर शुगर मिल वाले रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर और किसानों का बकाया गन्ना भुगतान जैसी समस्याओं को मजबूती से मौजूदा विधायक ने विधानसभा आवाज उठाई थी लेकिन शासन ने चुप्पी साधे रखी  अभी तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है आश्वासन दिए गए है काफ़ी कोशिशों के बाद खालीभुड़िया कॉलोनी से लेकर फरीदपुर वाला सक्रस तक मंजूरी मिली है लेटर आ गया है लिखित में 


  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल