इंडिया गठबंधन की पीलीभीत में आयोजित की गई पहली बैठक, घोसी उपचुनाव के नतीजों ने भाजपा की विदाई का किया एलानl*

जिले को भाजपा मुक्त करने के लिए चलेगा अभियान : समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा* 

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत। रविवार को रमा पैलेस में इंडिया गठबंधन के दलों की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद सभी दलों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि घोसी उपचुनाव के नतीजों ने एलान कर कर दिया है कि भाजपा सरकार की विदाई का देश की जनता ने मन मना लिया है। इंडिया गठबंधन देश की जनता की इसी भावना का प्रतीक है।


सभी दलों के नेताओं ने कहा कि पीलीभीत में हम इंडिया गठबंधन के लोगों की एकता पीलभीत को भाजपा मुक्त बनायेगी। देश मे लोकतंत्र संविधान सभी पर खतरा है। विपक्ष की आवाज दबाने और लोकतंत्र को सीमित करने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन का नारा देकर भ्रमित किया जा रहा है। 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले में जनजागरण अभियान चलाकर इंडिया गठबंधन आगामी सात अक्तूबर को पीलीभीत के केजीएन कॉलोनी सभागार में लोकत्र बचाओं देश बचाओं विशाल कन्वेंशन आयोजित करेगा। पीलीभीत की आज की बैठक में इंडिया गठबंधन से जुडे नौ दलों के नेताओं ने भाग लिया। 

इनमें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा, आमा आदमी पार्टी केजिलाध्यक्ष अमित मिश्र, तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अकील अहमद इदरीसी, भाकपा माले के लोकसभा प्रभारी अफरोज आलम, जिला सचिव देवाशीष राय, भाकपा के जिला संयोजक राधेश्याम, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव आरिफ हजरत खां, शिवसेना के जिलाध्यक्ष शैली शर्मा, अपना दल कमेरावादी के जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल, सपा के जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्र कट्टर, आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव संजय कुमार, कांग्रेस मोहम्मद ताहिर, आप के रामचंद्र प्रजापति , भाकपा माले के किशन लाल, मनोहर लाल, भाकपा के टेकचंद्र वर्मा, रालोद के शावेज खान,पलजिंद सिंह, मलकीत सिंह, मुनेंद्र भारती, युसूफ मलिक उपस्थित रहे। 


समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि आज की बैठक सफल रही है। आगामी सात अक्तूबर के कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ता तथा गठबंधन के नेता जागरूकता कर प्रोग्राम को सफल बनाए गे  जनता जाग चुकीं है जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*