बेस्ट आयुर्वैदिक सेक्सोलॉजिस्ट के अवार्ड से डॉक्टर शेख को किया गया सम्मानित,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से राजकुमार की रिपोर्ट,

न्यू दिल्ली होटल वैस्टर्न महिपालपुर न्यू दिल्ली में क्रॉफ्ट एंड मीडिया के माध्यम से एक अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस मे देश की कई विभूतियों को सम्मानित किया क्राफ्ट मीडिया रिसर्च रिसर्च ने इंडिया एस आइकन ऑफ द ईयर 2023 का आयोजन किया गया इस प्रोग्राम की मुख्य अतिथि मंत्र बेदी रही इस प्रोग्राम में देश के कोने कोने से आए हुए 50 सो लोगो को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों मे अपनी पहचान बनाई है और देश की सेवा की है


इसी कड़ी में हिंदुस्तान के जाने माने आयुर्वेदाचार्य एवं यौन रोग चिकित्सक डॉक्टर शेख को बेस्ट आयुर्वेदिक सेक्सोलॉजिस्ट के अवार्ड से प्रोग्राम की मुख्य अतिथि सिनेमा स्टार मंदिरा बेदी के हाथो से सम्मानित किया गया डॉक्टर शेख़ ने अपने वियाखान मे कहां की मे मै आयोजको का शुक्रिया अदा करता हू कि इस सम्मान के लिए मुझे चुना डॉक्टर शेख ने कहा इस तरह के सम्मान लोगों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं मैं 40 सालों से देश के तमाम उन उन रोगियों की सेवा कर रहा हूं जो रोगी अपने उन लोगों को असाध्याय मान चुके थे हजारों साल पुराने उन नुस्खों से चिकित्सा कर रहा हूं जिन्हे हमारे हमारे ऋषि मुनि आयुर्वेदाचार्य हकीम किया करते थे हम खास तौर से जोड़ों के दर्द बवासीर पेट रोग किडनी फेलियर ब्लड प्रेशर मोटापा जैसे रोगों का उपचार करते हैं और साथ में आयुर्वेदिक तरीके से यौन रोगों का उपचार एवं युवाओं को यौन रोगों की सही जानकारी एवं यौन रोगों के बारे में सही जानकारी और बचाव के बारे में जागरूक करने का कार्य करते हैं इन सभी कार्यों के लिए मुझे देश व विदेशों में तकरीबन 50वां पुरस्कार मिल चुके हैं और मैं आगे भी अपने देश को अपने देशवासियों की सेवा करता रहूंगा मैं यह काम मानव सेवा मानकर करता हूं और करता रहूंगा डॉक्टर शेख को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की गई हाल k अंदर सेकडो लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर की इस मौके पर उन के साथ डॉक्टर वसीम भी मोजोद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*