बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान ने ज़िला पंचायत वार्ड नंबर 16 के उपचुनाव में क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का तूफानी दौरा किया

  बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव  अता उर रहमान ने ज़िला पंचायत वार्ड नंबर 16 के उपचुनाव में क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का तूफानी दौरा किया इस दौरान उनके साथ जोश और उत्साह से भरे उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी भीड़ और


गाड़ियों का लम्बा काफिला चलता रहा वह जहां भी जिस जिस गांव में पहुंचे लोगों में जबरदस्त सहयोग और समर्थन का भाव देखने को मिला। जिसको देखकर विरोधियों में एक तरह

मायूसी छा गई और उनके हौसले पस्त हो गए। सभी गांवों में अता उर रहमान के विचारों को सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।  उन्होने सभी लोगों से ज़िला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जसविंदर कौर पत्नी

  इक़बाल सिंह चीमा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।  इस चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरह हराएंगी और श्रीमती जसविंदर कौर को भारी बहूमत से विजयी बनाएंगी। 

इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां , तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार तेजिंदर विर्क, ज़िला पंचायत सदस्य डा, ब्राह्म स्वरूप सागर, ज़िला पंचायत सदस्य कमरूद्दीन सैफी, रामेंद्र कश्यप एडवोकेट  , विधानसभा


महासचिव हाशिम अली,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, प्रमोद गंगवार, सरदार सुखविंदर सिंह चौहान, सरदार शमशेर सिंह, सरदार जोगिंद्र सिंह, आसिफ़ नेता जी, इरशाद अली नेता जी , लालता प्रसाद काश्यप, झाऊ राम कश्यप, राजेश कश्यप सैक्टर प्रभारी डा, अनीस, डा, तसलीम कस्सार, पूर्व प्रधान इकबाल अहमद , नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, वली शेर खां, करीम सैफी, रफीक अहमद सैफी, राशिद मंसूरी, सलमान अल्वी, आदि भारी संख्या में लोग साथ में रहे।

अनीता देवी की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।