जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल अंजुमनो को नूरी लंगर कमेटी ने ठिरिया में बांटे इनाम,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी रिपोर्ट,

नूरी लंगर कमेटी की जानिब से ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर कस्बे के सभी हाफ़िज़ हज़रात को कमेटी की तरफ से गिफ्ट बांटे गए।

बरेली, ठिरिया निजावत खां में आज नूरी लंगर कमेटी की ज़ानिब से ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर क़स्बे के सभी हाफ़िज़ हज़रात को कमेटी की तरफ से गिफ्ट बाटें गए ।

नूरी लंगर कमेटी वैसे तो लंगर कमेटी है लेकिन समाज और दीन से जुड़े हर काम को बखूबी अंजाम देती रहती है

नूरी लंगर कमेटी के सदर गौहर अली खां साहब ने बताया कि हमारी कमेटी समय समय पर दीन की खिदमत और समाज की सेवा के काम हर साल करती रहती है इसलिए हुज़ूर सलल्लाहो अलैहि वसल्लम के आमद के मौके पर हाफिज इल्यास सहाब की सदारत में क़स्बे के तमाम हाफ़िज़ हज़रात को को गिफ़्ट तकसीम करके हौसला अफजाई की गई


 ,गौहर सहाब ने आगे बताया कि पिछले 30 साल से जुलूस ए मोहम्मदी ठिरिया में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकाला जाता रहा है और आज भी निकल रहा लेकिन अगली साल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर इंशाअल्लाह कमेटी की तरफ कुछ बड़ा काम किया जाएगा उसके लिए अभी से कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी है । गौहर सहाब ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हुज़ूर की आमद के मौके पर ठिरिया निजावत खां को लाइट की रौशनी से सजाया गया और इस मौके पर तमाम जगह जुलूस निकाल कर और लंगर का क़स्बे में जगह जगह एहतिमाम कर के हुज़ूर सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम से मोहब्बत का नज़राना पेश किया गया ।


इस मौके पर सदर गौहर अली खां, हाफिज इल्यास खां, रौनक अली ,मौलाना मक़सूद ,मौलाना काले खा,असगर खान,मंज़ूर खां आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*