पीलीभीत खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज शहर में मिष्ठान की दुकानों पर की छापेमारी, भरे सैंपल

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट 


कुछ समय बाद त्योहार शुरू होने वाले हैं जिसके तहत आज पीलीभीत खाद्य विभाग ने मिष्ठान की दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल भरने का काम किया जिसके तहत आज शहर में कई

जगह मिष्ठानों की दुकानों पर छापेमारी की गई l बैलों के चौराहे पर ठाकुर मिष्ठान भंडार एवं गुलाम अशरफ टेस्टी दूध डेरी के सैंपल भरे गए उसके बाद शहर की प्रसिद्ध पार्थ मिष्ठान भंडार पर भी छापेमारी कर सैंपल भरा  गया l खाद्य विभाग के

अधिकारियों ने बताया कि आगामी त्योहारों की दृष्टि से आमजन को बीमारियों से बचने के लिए  मिष्ठान की दुकानों पर छापेमारी की गई हैl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*