समाजवादी आंदोलन के नायक पंडित जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया का जयंती समारोह हुआ संपन्न|

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए यूपी प्रभारी मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

पीलीभीत,समजवादी आंदोलन के नायक विख्यात चिंतक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र छोटे लोहिया जी की जयंती समारोह का आयोजन काशीराम बारात पीलीभीत में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित किया गया,उक्त अवसर पर पंडित जनेश्वर मिश्र जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।


कार्यक्रम की अयक्षयता करते हुए जगदेव सिंह जग्गा ने पंडित जनेश्वर मिश्र जी के व्यक्तित्व व क्रतिवों पर चर्चा करते हुए छोटे लोहिया ने राज नारायण जी एवं डा.राम मनोहर जी के सानिध्य में अपने राजनीति जीवन को आगे बढ़ाया, एवं देश की राजनीति में समाजवादी पार्टी को स्थापित किया,समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं संस्थापक श्रद्धेय नेता जी के साथ समाजवादी पार्टी का गठन कर समाजवादी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने का काम किया 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजवादी महिला सभा सचिव श्रीमती दिव्या पी गंगवार जी ने समस्त समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को 2024 में ,India, को मजबूती प्रदान कर सरकार बनाने हेतु अखिलेश यादव के नेतृत्व में आंदोलन रत रहने व समाजवादी सरकार की नीतियों को जन जन पहुंचाने की अपील की ,उन्होंने कार्यकर्ताओं व नेताओं में परस्पर समन्वय स्थापित करने पर भी बल भी दिया !

तत्पश्चात जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजित की गई तथा पीलीभीत ,पूरनपुर एवं बीसलपुर की विधानसभाओं की घोषणा की गई, एवं जनपद की नगर पालिका एवं नगर पंचायत की विजय सभासदों को सम्मानित किया , उक्त कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छोड़कर मो.जावेद व चंद्रशेखर शर्मा ने  समाजवादी पार्टी के सदस्यता ग्रहण की

समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने हेतु एकजुट अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने का आवाहन किया !

जनपद के प्रमुख लोहियावादी नेता व पंडित जनेश्वर मिश्र जी के सानिध्य में राजनीति करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक शम्सा जी ने छोटे लोहिया जी के साथ बिताए दिनों के सस्मारणों को साझा किया!

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी आरती महेंद्र, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बालकराम सागर ,नरेंद्र मिश्रा कट्टर ,काशीराम सरोज,रूपराम कश्यप,ठाकुर अशोक सिंह,बी डी प्रजापति,जिला सचिव बलकार सिंह,कमलेश कुमार पाल,रियाज अहमद,महेश पटेल ,मुनेंद्र भारती,सरफुद्दीन नूरी,एजाज,असलम जावेद अंसारी,शैलेश शर्मा,जावेद अंसारी ,देव नारायण वर्मा, विनोद वर्मा , डिम्पल गौड़,कमलेश परिहार, आशा वर्मा, मीना दीक्षित,सीमा उपाध्याय,सारिका रजा,विशाल वाल्मीकि,सलीम इदरीसी,लियाकत सलमानी,निरंजन गंगवार, रामप्रप्रताप गंगवार,गायत्री गंगवार,तौफीक कादरी,नादिर राजा,इरशाद मियां,आदि तमाम नेतागण  मौजूद थे

कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता एवं पूर्व डीजीसी , फौजदारी अमित पाठक एडवोकेट ने किया !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*