हरियाणा के नुंह में हिंसा के बाद पूरे इलाके में अब शांति नजर आ रही है,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से रुबि न्यूटन की रिपोर्ट, 

सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा है इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद है, कर्फ्यू अभी भी जारी है, 

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद अब फिलहाल पूरे इलाके में शांति नजर आ रही है. पिछले तीन दिनों से पूरे जिले में कर्फ्यू लगाया गया है और सड़कों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद और बाकी जगहों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. नूंह हिंसा को लेकर अब तक 42 एफआईआर दर्ज की गई हैं, वहीं कुल 137 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 116 आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. पुलिस बाकी आरोपियों की भी पहचान कर रही है. 

नूंह में क्या हैं मौजूदा हालात


हिंसा के बाद नूंह जिले के मौजूदा हालात की बात करें तो यहां पैरामिलिट्री फोर्स अलग-अलग इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा है. इंटरनेट सेवाएं अब भी सस्पेंड हैं और कर्फ्यू अभी भी जारी है. पिछले 3 दिनों में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो नूंह में शांति बनी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस इस पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी है. पुलिस को शक है कि ये एक बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है. फिलहाल दुकानें बंद हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया गया है. 

मोनू मानेसर की भी तलाश

पुलिस ये भी पता लगा रही है कि हिंसा के पीछे कोई और कारण है या फिर मोनू मानेसर का सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो, जिसमें वो यात्रा में शामिल होने की बात कर रहा है. फिलहाल जुनैद-नासिर हत्याकांड मामले के बाद से ही खुद को गोरक्षक बताने वाला मोनू मानेसर फरार चल रहा है. हालांकि नूंह हिंसा के बाद एबीपी न्यूज़ समेत कई चैनलों को उसने इंटरव्यू दिया है. अब नूंह मामले में भी उसकी तलाश शुरू हो चुकी है. 

बता दें कि हरियाणा के नूंह और मेवात में हिंदू संगठनों की एक शोभा यात्रा के दौरान हिंसा भड़ गई, बताया गया कि कुछ लोगों ने यात्रा पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके अलावा गोलियां भी चलीं, इस हिंसा में करीब पांच लोगों की मौत हो गई. हिंसा के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इसका हर्जाना दंगाइयों से ही वसूला जाएगा.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल