योगी सरकार के होने के बाद भी सहारनपुर में नजूल की सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के हौसले आखिरकार क्यों है बुलंद?

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट,

सहारनपुर में नजूल की भूमि पर अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने प्राधिकरण के द्वारा लगाई गई सील को 24 घंटे में दोबारा हथौड़े से  तोड़ डाला है| बापूजी वाचनालय की छत पर अवैध तरीके से निर्माण करने वालों के विरुद्ध सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने सील की कार्रवाई की थी परंतु अवैध निर्माण करता वीके वर्मा एंड कंपनी  ने दोबारा से सील  को तोड़ दिया है


योगी सरकार में सरकारी संपत्ति पर ही अवैध कब्जा धारी लोग जबरन प्राधिकरण की सील को तोड़कर अगर निर्माण करेंगे और कब्जा करेंगे तो फिर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का क्या होगा,इस सरकारी जमीन को कब्ज़ा कराने  में सहारनपुर की नगर कोतवाली पुलिस की  भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है क्योंकि सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने सील लगाने के बाद सील  की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सहारनपुर की नगर कोतवाली पुलिस को भी दी थी ...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*