पीलीभीत इनर व्हील क्लब खेल को बढ़ावा देने के लिए आगे आया, छोटे बच्चों को खेल का सामान बाटा गया*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

77वें स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर इनर व्हील क्लब ने आज क्रीड़ा भारती संस्था के करीब 70 अल्प सुविधा प्राप्त बच्चों के खेलकूद के लिए वृहद कार्यक्रम किया गया l इस क्लब की सदस्यों ने  करीब 45000 रुपयों के खेल उपकरण बच्चों के प्रशिक्षण के लिए संस्था संस्था को  दान किए। जिससे यह बच्चे आगे चलकर भविष्य में प्रशिक्षित होकर देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। इन उपकरणों में 15 हॉकी स्टिक  हॉकी बाल वॉलीबॉल फुटबॉल भाला  स्टार्टर ब्लॉक हैंड बाल फुटबॉल क्रिकेट का सामान आदि सम्मिलित है।* 


इस अवसर पर बच्चों की टग ऑफ वार भी आयोजित की गई इसमें इनर व्हील की सदस्याओं ने भी भाग लिया और सभी प्रतिभागियों को क्लब की तरफ से उपहार बांटे गए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बच्चे के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई। 


क्लब अध्यक्षा श्रीमती माया अग्रवाल  एवम् सचिव प्रिंसी अग्रवाल ने बताया कि  इनर व्हील क्लब सदा बच्चों के विकास के कार्यों के लिए तत्पर रहता है। इसी श्रंखला में एक ट्रैफिक स्टैंड भी यातायात पुलिस को स्कूल के सामने लगाने के लिए दिया गया ताकि बच्चे सुरक्षित रूप से स्कूल से घर जा सके।  इस प्रोजेक्ट की समस्त जिम्मेदारी श्रीमती नीना मेहरोत्रा व श्रीमती सारिका अग्रवाल ने निभाई। 

इस अवसर पर  पूनम चंद्र माया अग्रवाल प्रिंसी अग्रवाल इंदु अग्रवाल पूनम अग्रवाल  चारु अग्रवाल कैलाश रानी छाबड़ा पदमा चंद्रा सी ए संजय अग्रवाल तथा क्रीडा भारती के अध्यक्ष हरिओम चौधरी संजय गंगवार  सतीश शर्मा धर्मेंद्र कुमार जयप्रकाश राजकुमार  सौरभ आदि सदस्य उपस्थित थे । सारे  बच्चे खेल सामग्री  को पाकर अति प्रसन्न थे उन्होंने व उनके प्रशिक्षकों ने यह विश्वास दिलाया कि वह पूर्ण मनोयोग से


अपनी-अपने खेलों का अभ्यास करेंगे और पीलीभीत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर ले जाएंगे। क्रीड़ा भारती ने वरिष्ठ जनों के लिए भी पुराने खेल जैसे गिल्ली डंडा सपोलिया आदि का आयोजन कराया जिसमें प्रिंसी अग्रवाल चारु अग्रवाल और सारिका अग्रवाल ने बच्चों के साथ खेल खेला। गिल्ली डंडा में सीए संजय अग्रवाल जी में पदमा चंद्र जी ने कैलाश रानी ने  जोरदार प्रदर्शन किया  सबने इन पुराने खेलों का  जमकर लुत्फ उठाया। 

इनरव्हील क्लब में हीरा भारती के सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा सीए संजय अग्रवाल  उपस्थित समस्त जनों को  सहजन का पौधा जो बहुत लाभदायक होता है वितरित किया  सभा का संचालन नीना मेहरोत्रा एवम् सारिका अग्रवाल ने किया और  अंत में आभार प्रिंसी अग्रवाल ने व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*