दरगाह आला हजरत के संगठन टीटीएस की ओर से सभी धर्मों के 51 छात्रों को NEET की फ्री कोचिंग कोचिंग दी जाएगी!

रिपोर्ट- नाज़िश अली

पीलीभीत,दरगाह आला हज़रत की तंजीम आल इंडिया तहरीक ए तहफ़्फुज़ ए सुन्नियत टी टी एस ब्रांच जिला पीलीभीत की जानिब से 51 छात्रों को NEET की फ्री कोचिंग दी जाएगी। हर धर्म जाति के बच्चों को तंजीम द्वारा डॉ बनाया जाएगा। जिसके रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2023 जिन बच्चों का 25 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा इस सेवा का लाभ उठाएंगे। क्योंकि 1 सितंबर 2023 को सुबह 10:15 से 11:15 तक 1 घंटे का एग्जाम होगा। एग्जाम सेंटर हर जिले की


तहसीलों को बनाया जाएगा जो बच्चे जिस तहसील के है वो अपनी तहसील में एग्जाम देंगे। जो बच्चे  एग्जाम क्रॉस कर देते है तो तंजीम की तरफ से उन बच्चो को फ्री NEET की कोचिंग कराई जाएगी। उन सभी बच्चों को डॉक्टर्स बनाने का प्रयास किया जाएगा। एग्जाम पेपर में 50 question होंगे। हर question एक नंबर का होगा। एग्जाम सेंटर जिले की हर तहसील को बनाया जाएगा। जैसे 1 जिले में 5 तहसीलें हैं तो उस जिले के पांच सेंटर बनाए जाएंगे। यह जो कदम तंजीम ने तालीम की ओर बढ़ाया है उसमें आप सभी लोगों की दुआओं की जरूरत है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*