किसानों मजदूरों की बात नहीं मानी गई तो आजमगढ़ के गांव गांव में लगेगी चौपाल होगी पंचायत

खिरिया बाग, आजमगढ़ 16 जुलाई 2023. खिरिया बाग में 285 वें दिन धरना जारी रहा.

किसानों मजदूरों ने कहा कि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़ में गांव गांव चौपाल लगा रहे हैं और खिरिया बाग में किसान 9 महीने से धरने पर बैठे हैं. किसानों की मांग सरकार अगर नहीं मानेगी तो आजमगढ़ में गांव गांव चौपाल लगाई जाएगी और किसान पंचायत की जाएगी. सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ जब कह चुके हैं कि एयरपोर्ट बहुत छोटा है जिससे उड़ान नहीं हो सकती तो अब किस आधार पर एयरपोर्ट अथॉरिटी पत्र भेज रही है. सांसद निरहुआ जब कह चुके हैं कि एयर कंपनियां नहीं आना चाहती तो क्यों फिर उपजिलाधिकारी एयरपोर्ट का निरीक्षण कर रहे हैं. एयरपोर्ट भाजपा के नेताओं का पिकनिक स्पॉट बन गया है. यह हाल उस परियोजना का है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आजमगढ़ को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना का सरकार दावा करती है. सरकार के नेताओं के परस्पर विरोधी बयान भ्रटाचार की तरफ भी इशारा करता है.

धरने पर अवधेश यादव, रवींद्र यादव, संदीप यादव, सुनीता, मीना, नंदलाल यादव, प्रेम चंद, आत्मा राम, रामचंद्र यादव, प्रमोद, संदीप उपाध्याय, जटाशंकर, हरिवंश यादव, शशिकांत, नीलम, किस्मती, फूलमती, सुनील, सीता यादव, अजय यादव, बिंदु यादव आदि मौजूद रहे.


द्वारा-

जमीन मकान बचाओ किसान मजदूर मोर्चा, आजमगढ़

खिरिया बाग, जमुआ हरिराम, मंदुरी, आजमगढ़

276141

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल