जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना से सम्बन्धित तैयारियों का लिया गया जायजा।*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*




पीलीभीत नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज विकासखण्ड अमरिया व राजकीय ड्रमण्ड इण्टर कालेज परिसर स्थित मतगणना स्थल पर पहुंचकर चल रही तैयारियों का मौके पर जायजा लिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना हेतु वार्डवार बनाई गई टेबिल, स्ट्रांगरूम, वैरिकेटिंग व्यवस्था, मतगणना एजेन्ट गैलरी का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त उपकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये तथा बैठने हेतु टेन्ट की व्यवस्था कराई जाये। इस दौरान उन्होंने बैलेट बाॅक्स लाने ले जाने की व्यवस्था की देखी। उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों, एजेन्ट हेतु निर्धारित प्रवेश स्थलों ही प्रवेश दिया जाये और साथ ही साथ कोई भी कर्मचारी व एजेन्ट मोबाइल, अन्य इलैटनिक समान मतगणना परिसर में नही लायेगा। इस सम्बन्ध में सभी तैयारिया पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुये कहा कि मतगणना टेबिलों के पास मजबूत वैरिकेटिंग जाली सहित कराई जाये। 

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अमरिया/उप जिलाधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया