समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती नसरीन अंसारी एवं वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद अंसारी ने विभिन्न मार्गों व बस्तियों में जोरशोर से घर-घर दस्तक देकर जनसम्पर्क किया और शहर के विकास के नाम वोट मांगे।*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*




वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद अंसारी ने काफले के साथ शहर के सिविल लाइन, बेलों का चैराहा, कमल्ले का चैराहा, मोहल्ला भूरे खां, अशरफ खां, मुनीर खां, कबीर खां, खुदागंज, मो. वासिल, दुर्गा प्रसाद, शेर मोहम्मद, मोहतशिम खां, देशनगर, गौड़ी, कच्ची सराय, छोटी मार्केट, मद्दे की पुलिया, शेरों वाली मठिया, शरीफ खां चैरहा, गुलाबी का खेत व गलियों गलियों में मतदाताओं के घर-घर पर दस्तक देकर जनसम्पर्क किया और शहर के सर्वागीण व चैतरफा विकास के नाम पर सपा के पक्ष मे मतदान की अपील की। इस दौरान नफीस अहमद ने आम जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना और मतदान के लिए जनसमर्थन जुटाया।

जनसम्पर्क के दौरान ही आम जनता ने जगह-जगह उनका स्वागत कर उनहे वोट और सपोर्ट के बारे में आश्वस्त भी किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बरेली के बहेड़ी थाने में लेडी कांस्‍टेबल के चक्‍कर में पुलिस वालों में चलीं गोलियां, थानेदार समेत पांच पर गिरी गाज

पीलीभीत के थाना जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा तेज़ रफ्तार ट्रक ने इको को मारी टक्कर दो व्यक्तियों की मौके पर हुई मौत, एक व्यक्ति घायल|

लोनी नगर पालिका परिषद लोनी का विस्तार कर 11 गांव और उनकी कॉलोनियों को शामिल कर किया गया