नगर निकाय निर्वाचन-2023 के मतदान की सुरक्षा-व्यवस्था हेतु पुलिस पार्टी पीलीभीत जनपद से मुरादाबाद, अमरोहा एवं संभल हुई रवाना*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

आज दिनांक 01 मई 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अनिल कुमार यादव द्वारा नगर निकाय निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत जनपद मुरादाबाद, अमरोहा एवं संभल में होने वाले प्रथम चरण में मतदान हेतु निर्वाचन ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन पीलीभीत में पुलिस फोर्स की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पार्टियों को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन ग्राउंड में समस्त




पुलिसकर्मियों को एकत्र करके चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कि निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके। उसके पश्चात महोदय द्वारा सभी पार्टियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद मुरादाबाद के लिए 547 पुलिसकर्मियों को, जनपद अमरोहा के लिए 186 पुलिसकर्मियों को एवं जनपद संभल के लिए 50 पुलिसकर्मियों को रवाना किया गया।  इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती अंशु जैन एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रतीक दहिया भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना