नगर निकाय के प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक।*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में प्रभारी अधिकारियो व रिटर्निंग अफसरों के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।




बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि मास्टर टेनर का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ उन्होंने मतदात स्थलों, वाहन यातायात व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम, मतगणना सामाग्री, मतपत्र व्यवस्था, सूचना प्रेषण व्यवस्था, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी व्यवस्था, मतदाता सूची व्यवस्था सहित अन्य की जानकारी ली गई। इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये शाम तक होर्डिंग्स, बैनर, पम्पलेट हटाना सुनिश्चित किया जाये, इस दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि टीम के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। बैठक में अधिशासी अधिकारियों को मतदान स्थलों पर साफ सफाई व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान व्यवस्थाऐं चुस्त दुरूस्त रखी जाये।  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा संबंधित अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई हैं, उनके अनुसार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और अपने फील्ड को समझ लें, उन्होंने ने कहा सभी को पूर्व की भांति जिस तरीके से स्वतंत्र, निष्पक्ष ,पारदर्शी रूप से निर्वाचन सकुशल संपन्न कराएं हैं नगर निकाय का निर्वाचन भी सभी को टीम एकता के साथ यह निर्वाचन शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराना है जनपद में तीन नगरपालिका व 07 नगर पंचायतों के लिए सभासद व अध्यक्ष के लिए निर्वाचन कराया जाएगा जिसमें सभी अधिकारी सत्य निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें।

अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से रूबरू कराया। उन्होंने कहा सभी अधिकारी इलेक्शन में मिली समस्त जिम्मेदारियों को सत्य निष्ठाता ईमानदारी लगन और तत्परता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें अधिकारी की कार्यशैली का इलेक्शन में ही पता लगता है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेट, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर खण्ड, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एआरटीओ, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक निदेशक रेशम, समस्त अधिशासी अधिशासी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।